अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट कई लोगो की दबने की आशंका
संवाददाता बिन्दा दीन रावत
दैनिक उपदेश टाइम्स उन्नाव
बारासगवर *बारासगवर थाना अंतर्गत ग्राम करनई पुर नहरिया के पास अवैध पटाखा फैक्ट्री में प्रातः 11:00 बजे एक विस्फोट हो गया जिसमें दो मंजिल की बिल्डिंग ढह गई है और पटाखे 1 घंटे तक दगते रहे और दबे हुए आदमियों के अंदर से बचाने बचाने की आवाजे आती रही लेकिन पटाखे के दागने के कारण ग्रामीण और पुलिस मौके पर किसी को बचाने में असमर्थ रहे पटाखे दगना बंद होने के बाद ग्रामीण व थाने के फोर्स व अग्नि शमन के कर्मियों द्वारा रेस्क्यू कार्य चालू किया गया जिसमें से दो लोगों को तो निकाल लिया गया है जिनको जिनका इलाज जिला अस्पताल उन्नाव में चल रहा है एक आदमी बाहर बैठा था जो बुरी तरह से जल गया है अभी रेस्क्यू कर चालू है अशंका जताई जा रही है कि उक्त मकान में 9 से 10 आदमी दबे हो सकते बारा सगवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करनई पुर में सुनील गौतम नाम का व्यक्ति दो मंजिल के निजी मकान में नीचे वाले हाल में पटाखा फैक्ट्री चला रहा था जिसकी थाने को भनक तक नही थी मकान में इतना बारूद था किएक घंटे तक दगते रहे।आज लगभग प्रातः 11:00 बजे अचानक किसी कारण से धरे बारूद में आग लग गई जिससे बड़ा तेज धमाका हुआ और पूरी दो मंजिल की बिल्डिंग गिर गई जिसमें घर में रह रहे लोग दब गए और चीख पुकार चालू हो गई जिसमें क्षेत्र के लोगों को थोड़ी देर बाद समझ में आया तो दौड़े लेकिन मौके पर फैक्ट्री में अधिक पटाखे होने के कारण घंटा भर तक दगते रहे जिससे कोई बचाव कार्य नहीं शुरू किया जा सका उसके बाद पुलिस , वा अग्नि शमन पुलिस को सूचना हुई जिससे मौके पर दोनों टीम में जिला फोर्स पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने मौके पर आकर बचाव कार्य शुरू किया लेकिन पटाखे के देखने के कारण रेस्क्यू कार्य चालू नहीं किया जा सका पटाखे दगना बंद होने के बाद बचाव कार्य चालू किया गया जिसके बाद है समाचार लिखे जाने तक तीन लोगों को निकाला जा चुका है और उनको जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया है आगे की कार्यवाही चालू है देखना है अभी कितने लोग मलवे में दबे हैं थाने के एक किलोमीटर की मात्रा दूरी पर अवैध फैक्ट्री चल रही थी और थाने को जानकारी नहीं थी मामला संदिग्ध लगता है कि इसमें कहीं ना कहीं पुलिस की भी मिली भगत से अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रही थी।