725 करोड़ की 332 विभिन्न विकास परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ने कानपुर में किया शिलान्यास व लोकार्पण
एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला, ऋण मेला, टेबलेट वितरण का किया गया भव्य आयोजन
उपदेश टाइम्स कानपुर
कानपुर नगर मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा आज राजकीय इण्टर कालेज लाल इमली, चुन्नीगंज में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला, ऋण मेला व टेबलेट वितरण किया गया, तथा 725 करोड़ रूपये की 332 विभिन्न विकासपरक परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। रोजगार मेले के अन्तर्गत 01 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण, 5227 लाभार्थियों को रोजगार हेतु 190 करोड़ का ऋण वितरण एवं 8087 युवाओं को टेबलेट वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर 725 करोड़ रूपये की 332 विभिन्न विकास परक परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा उन्होंने मुदिता मिश्रा, आकाश कुमार पटेल, अंजलि भारतीय , नरेन्द्र प्रताप सिंह, उत्कर्ष सिंह, पंकज सोनकर, सक्षम सिंह राजावत, आसमा बानो, महक दुबे, आरूषी गौतम को टेबलेट प्रदान किया, साथ ही अमर नाथ रावत को 80.83 लाख, पारूल पटेल को 09 लाख, सीमा द्विवेदी को 02 लाख, पप्पी सचान को 04 करोड़ 47 लाख, रविन्द्र पाल सिंह को 01 करोड का ऋण योजना के अन्तर्गत चेक तथा अभिषेक सिंह, सूरज पाल सिंह, रवि कुमार, मोनी देवी, स्वामी वर्मा को रोजगार मेले के अन्तर्गत नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ ने कानपुर की जनता को धन्यवाद देते हुये कहा कि प्रदेश सरकार कानपुर वासियों व नौजवानों की आकांक्षाओं को पूरा करने हेतु लगातार प्रयास कर रही है, इसी क्रम में आज जनपद कानपुर नगर को विभिन्न विकास परक परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य 01 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण, 5227 लाभार्थियों को 190 करोड़ का ऋण वितरण एवं 8087 युवाओं को टेबलेट प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि लाल इमली का पुर्नद्धार करने के बड़े पैकेज के साथ हमारी सरकार आगे बढ़ने जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में 40 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव उ0प्र0 सरकार के साथ हुये हैं। मा0 प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अब तक 6.5 लाख नौजवान सरकारी नौकरी प्राप्त कर चुके हैं। कहा कि जो भी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा उसे बख्शा नहीं जायेगा। परीक्षा में धांधली करने वाले आरोपियों को आजीवन कारावास, एक करोड़ का जुर्माने के साथ सम्पत्ति की जब्तीकरण कार्यवाही के साथ जोड़ा जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री के मिशन रोजगार के अनुरूप अगले दो वर्षों में दो लाख सरकारी नौकरी देगी जिसमें से 60 हजार 02 सौ पदों पर पुलिस भर्ती की परीक्षा प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 50 लाख युवाओं को प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जिला एक उत्पाद योजना, पी0एम0 विश्वकर्मा योजना, पी0एम0 स्वनिधि योजना और उ0प्र0 विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के माध्यम से रोजगार की योजना के साथ जोड़ने के बड़े कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ रही है।
आज कानपुर नगर में ट्रैफिक जाम से मुक्ति की ओर आगे बढ रहा है। आज कानपुर नगर मेट्रो का संचालन किया जा रहा है। सीसामऊ और जाजमऊ के सीवर का नाला गंगा में बहने से रोका जा रहा है, जिससे कि मां गंगा की अविरल व निर्मल धारा को पवित्र बनाये रखा जा सके। प्रदेश सरकार सुरक्षा, विकास, सुशासन के मॉडल को अपना रही है, लखनऊ व कानपुर के बीच बन रहा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे इस विकास की गति की ओर तेज करेगा। गंगा एक्सप्रेसवे बनने से भी कानपुर का चौमुखी विकास होगा, कानपुर की विकास परियोजनाओं को और आगे बढ़ाया जायेगा। प्रदेश सरकार गुण्डागर्दी व अराजकता से मुक्ति दिलाने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुझे अत्यन्त हर्ष है कि मैं कानपुर को 745 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दे रहा हूं। वे नौजवान जिन्हें आज रोजगार, टेबलेट व जिन्हें रोजगार हेतु ऋण प्राप्त हुये है उन्हें मैं बधाई देता हूं।
इस अवसर पर मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य सुरेश कुमार खन्ना, मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग राकेश सचान, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मध्य निषेध नितिन अग्रवाल, राज्यमंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक तथा सूचना प्रौद्योगिकी अजीत सिंह पाल, राज्यमंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार प्रतिभा शुक्ला, सांसद कानपुर रमेश अवस्थी, सांसद अकबरपुर देवेन्द्र सिंह भोले, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरूण, महापौर प्रमिला पाण्डेय, विधायक सरोज कुरील, सुरेन्द्र मैथानी, मोहित सोनकर (राहुल बच्चा), महेश त्रिवेदी, नीलिमा कटियार, अभिजीत सिंह सांगा, विधान परिषद सदस्य अरूण पाठक, मानवेन्द्र सिंह चौहान, सलिल विश्नोई, अविनाश सिंह चौहान तथा अन्य गणमान्य महानभावों, लाभार्थीगण सहित जन सामान्य उपस्थित रहे।