दुर्दांत घटनाओं पर गंभीर चर्चा, हत्या की घटना रोकने में शासन नाकाम — आम आदमी पार्टी
फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़
फर्रुखाबाद में हो रही बलात्कार , हत्या जैसी गंभीर दुर्दांत घटनाओं पर गंभीर चर्चा की और जल्द से जल्द प्रशासन से आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया , प्रेस वार्ता में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष नीरज प्रताप शाक्य,जिला महासचिव अवनीश सिंह तोमर , जिला उपाध्यक्ष जगतपाल शाक्य , किसान प्रकोष्ठ महासचिव जगदीश यादव , जगदीश सिंह यादव, उपाध्यक्ष जर्मन यादव संस्थापक सदस्य महावीर सिंह, अशोक कुमार शर्मा तथा आईटी सेल प्रभारी अंकित साथ मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद में लगातार बलात्कार, हत्या लूट की घटनाएं बढ़ रही है पिछले 2 महीने में एक दर्जन से ज्यादा बलात्कार और हत्या की घटनाएं हुई है। जिसमें से प्रमुख रूप से मोहम्मदाबाद गेस्ट हाउस के पास 9 वर्ष की बच्ची के साथ बलात्कार, रमन्ना गुलजारबाग में एक 15 बर्षीय बच्ची के साथसामूहिकबलात्कार ,अस्पताल में फांसी लगाकर हत्या, चांदपुर में शर्राफा व्यापारी द्वारा बच्ची के साथ दुष्कर्म तथा आज वृध्द महिला की हत्या कायमगंज के कुबेरपुर में दो शोहदों के घर में घुसने के बाद मारपीट के बाद बच्चियों के चोटे आई है और शहोदे सेफई में एडमिट है, भगवतीपुर की घटना और 2014 में हुई बदायूं की घटना एक जैसी लगती है, प्रशासन की लीपा पोती करने की वजह से बलात्कारी खुलेआम घूम रहे हैं। बाबा जी का बुलडोजर जाति और धर्म देखकर चलता है, अभी तक बीएचयू के आरोपी के घरों पर बुलडोजर नहीं चला, न ही हाथरस कांड में ऐसा हुआ दोषी सिर्फ दोषी होता है। सख्त कानून कारवाई हो जिससे बलात्कारी और हत्यारों के दिल में प्रशासन का खौफ हो फर्रुखाबाद में नए एसपी साहब आने के बाद उम्मीद तो थी, लेकिन अभी तक ऐसी घटनाओं पर कोई अंकुश नहीं लगा है। जिससे बलात्कारी में खौफ का माहौल हो माताएं बहने सुरक्षित रहें जिस बात का दावा सरकार करती है कहीं न कहीं सरकार महिला सुरक्षा करने में असफल रही है।
महिलाएं सुरक्षित हो इसके लिए आम आदमी पार्टी फर्रुखाबाद , उत्तर प्रदेश प्रभारी माननीय सांसद संजय सिंह जी लगातार फर्रुखाबाद में हो रही घटनाओं पर नजर रखे हुए हैं और समय-समय पर उनको रिपोर्ट प्रस्तुत की जा रही है जल्द से प्रशासन इन मामलों को गंभीरता से ले तथा बलात्कारी और हत्या आरोपी दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें जिससे फर्रुखाबाद का माहौल सुरक्षित बने ,नहीं तो फर्रुखाबाद की जनता स्वयं न्याय करने लगेगी जैसा कुंवेरपुर की घटना में हुआ, प्रशासन की पूरी जिम्मेदारी है कि देश की बेटियां सुरक्षित रहें। बलात्कारी और हत्यारे सलाखों के पीछे हो और दोषियों में कानून तथा प्रशासन का भय हो जिससे इस प्रकार की घटनाएं बिल्कुल न हो