पुलिस को बड़ी कामयाबी अंतर्जनपदीय मोटर साइकिल चोर गिरोह के तीन कुख्यात बदमाश मोटर साइकिलो सहित गिरफ्तार
फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़
फर्रुखाबाद । पुलिस ने अंतर्जनपदीय मोटर साइकिल चोर गिरोह के तीन कुख्यात बदमाशों को नौ मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की नवाबगंज पुलिस ने आज बताया कि जिले के थाना नवाबगंज के ग्राम डबौआ निवासी सूरज की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों द्वारा चुराए जाने की सूचना 26 अगस्त को थाना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस मोटरसाइकिल के लिए सक्रिय हुई। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक अमोद कुमार सिंह,एस ओ जी प्रभारी उपनिरीक्षक जितेंद्र पटेल तथा सर्विलास प्रभारी उपनिरीक्षक विशेष कुमार ने अपने दल बल के साथ थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद नवाबगंज मार्ग पर दुनाया मोड के समीप कल मंगलवार रात्रि करीब , लगभग 9:00 बजे , चोरी की मोटर साइ किलों को बिक्री के लिए ले जा रहे , अंतर्जनपदीय मोटर साइकिल चोर गिरोह के तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि अंतर्जन पदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के पकड़े गए इन कुख्यात बदमाशों में मैनपुरी जिले के वेवर थाना के ग्राम मल्ला मऊ का निवासी जीतू व कानपुर देहात के थाना रनिया के चौराहा वियासत पुर का निवासी अंकित उर्फ यश द्विवेदी तथा फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर का निवासी विशाल को विभिन्न स्थानों से चोरी कीगई नौ मोटरसाइकिलों के साथ घर दवोचा गया पुलिस को इन पकड़े गए कुख्यात मोटरसाइकिलचोर बदमाशों ने बताया कि वह विभिन्न स्थानों से मोटर साइकिलो को चोरी करके उन्हें सस्ते दामों पर बेचने का काम करते चले आ रहे थे । पुलिस के अनुसार इन चोर बदमाशो में विशाल पर विभिन्न धाराओं के चार मुकदमे व अंकित उर्फ यश द्विवेदी पर चार मुकदमे तथा बदमाश जीतू पर तीन मुकदमे कायम है। पुलिस ने आज बुधवार को इन पकड़े गए तीनों मोटरसाइकिल चोरों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की।

भोजपुर विधायक का परिवार सड़क हादसे का शिकार: कैंची धाम जाते समय राजेपुर में दो कारों की भिड़ंत, खड्डे में गिरी कार
90वें जन्मदिन के ठीक14 दिन पहले फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का निधन,पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया दुःख
उच्च प्राथमिक विद्यालय गौसपुर में रसोईया खाना बनाते समय लगी आग, रसोइया झुलसी
सड़क हादसे में चचेरे भाइयों की मौत. परिजनों में मचा कोहराम
पुलिस विभाग के बाबू को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
पुलिस चौकी के चंद कदमों के पास सराफा वह पास की अन्य दुकानों में, लाखों के जेबरात व नकदी पार 