ढाई घाट रामनगरिया मेले में गैस सिलेंडर लीकेज होने से संत की झोपड़ी जलकर राख,
फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़
फर्रुखाबाद: शमशाबाद क्षेत्र के ढाई घाट गंगा तट पर चल रहे ऐतिहासिक रामनगरिया मेले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। मेले में कल्पवास कर रहे एक साधु की झोपड़ी में गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में संत का हजारों का सामान और नकदी जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार, शाहजहांपुर जिले के महोटा गाँव के निवासी बाबा धर्मदास वर्तमान में ढाई घाट मेले में कल्पवास कर रहे थे। घटना के समय वह अपनी झोपड़ी के भीतर गैस चूल्हे पर दूध गर्म कर रहे थे। इसी दौरान अचानक सिलेंडर से गैस का रिसाव शुरू हो गया और उसने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। झोपड़ी में एक अन्य भरा हुआ सिलेंडर भी रखा था, जो आग की चपेट में आ गया, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।
झोपड़ी से उठती आग की लपटों और धुएं के गुबार को देखकर मेले में मौजूद श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ और अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मेला परिसर में तैनात फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया और इसे आसपास की अन्य झोपड़ियों तक फैलने से रोका। हालांकि, जब तक आग बुझाई गई, तब तक झोपड़ी पूरी तरह राख हो चुकी थी।
पीड़ित बाबा धर्मदास ने बताया कि इस आगजनी में उनका सब कुछ नष्ट हो गया है। झोपड़ी में रखे ₹20,000 नकद कीमती वस्त्र और बिछौना राशन और खाने-पीने का अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है।
मेला कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज भाटी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आग लगने का मुख्य कारण गैस सिलेंडर का लीक होना था। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजकर आग पर काबू पा लिया गया था। पुलिस प्रशासन अब नुकसान का आकलन कर रहा है।

अज्ञात वाहन से दो लोगों की मौत, विदारक घटना से परिजनों में मचा कोहराम
फर्रुखाबाद माघ मेले में पहुंचे फ्रांस-जर्मनी के श्रद्धालु.
प्रशासन की सख्ती के आगे नहीं लगा संडे बाजार, जाम की स्थिति से निजात
सेल्फी लेते समय पैर्टून पुल से गंगा नदी में गिरा युवक, बहाने के बाद पुलिस ने बचाई जान
रामनगरिया गंगा स्नान के दौरान तबीयत बिगड़ने से बुजुर्ग महिला श्रद्धालु की मौत
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी आदि हवन पूजन के बाद मेला रामनगरिया का हुआ शुभारंभ, पांचाल घाट गंगा तट पर बसा तंंबुओ का शहर, छठा निराली 