प्रशासन की सख्ती के आगे नहीं लगा संडे बाजार, जाम की स्थिति से निजात
फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़
फर्रुखाबाद पुलिस व प्रशासन की सख्ती के चलते रविवार को चौक–नेहरू रोड पर लगने वाला संडे बाजार नहीं लग सका। इससे आक्रोशित फुटपाथ दुकानदारों ने बिजली घर के पास एकत्र होकर नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया। हालांकि पुलिस की सतर्कता के कारण स्थिति नियंत्रण में रही और बाजार पूरी तरह ठप रहा।
बताया गया कि पूर्व में प्रशासन द्वारा चौक–नेहरू रोड पर संडे बाजार लगाने से मना कर दिया गया था। इसके विरोध में व्यापार मंडल नेता अंकुर श्रीवास्तव के नेतृत्व में दुकानदारों ने धरना-प्रदर्शन किया था। बाद में कोतवाली पुलिस ने एक दिन के लिए बाजार लगाने की अनुमति देते हुए उच्च अधिकारियों से वार्ता कर अगले रविवार के लिए वैकल्पिक स्थान तय कराने का आश्वासन दिया था। व्यापारियों की सहमति के बाद उस दिन बाजार लगाया गया था।
तीन दिन पूर्व संडे बाजार न लगने के विरोध में मशाल जुलूस निकालने का आह्वान किया गया था, लेकिन कोतवाली प्रभारी दर्शन सिंह ने मौके पर पहुंचकर जुलूस निकालने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी। इसके बाद फुटपाथ दुकानदार व्यापार मंडल पीछे हट गया और जुलूस नहीं निकाला गया। उसी दौरान सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय से व्यापारियों की बात कराई गई तथा अधिकारियों के साथ बैठक कर समाधान निकालने का भरोसा दिया गया था।
सूत्रों के अनुसार शनिवार देर रात पुलिस ने व्यापारी नेता को स्पष्ट चेतावनी दी कि रविवार को किसी भी तरह का हुड़दंग न किया जाए और न ही फुटपाथ पर संडे बाजार लगाया जाए। रविवार सुबह करीब 11 बजे दो दर्जन से अधिक फुटपाथ दुकानदार बिजली घर के पास एकत्र होकर नारेबाजी करने लगे। सूचना पर कोतवाली प्रभारी दर्शन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी हाल में फुटपाथ पर बाजार नहीं लगने दिया जाएगा। साथ ही उन्हें सिटी मजिस्ट्रेट अथवा अन्य उच्च अधिकारियों से संपर्क करने की सलाह दी गई।एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद संडे बाजार के लिए अब तक कोई वैकल्पिक स्थान तय नहीं हो सका है और न ही व्यापारियों व अधिकारियों के बीच कोई ठोस बैठक हो पाई है। नारेबाजी के दौरान यह भी देखने को मिला कि पुलिस की चेतावनी के बाद व्यापार मंडल के नगर व जिला स्तर के पदाधिकारी मौके पर मौजूद नहीं थे, जिससे दुकानदारों में निराशा व्याप्त रही।

अज्ञात वाहन से दो लोगों की मौत, विदारक घटना से परिजनों में मचा कोहराम
फर्रुखाबाद माघ मेले में पहुंचे फ्रांस-जर्मनी के श्रद्धालु.
सेल्फी लेते समय पैर्टून पुल से गंगा नदी में गिरा युवक, बहाने के बाद पुलिस ने बचाई जान
रामनगरिया गंगा स्नान के दौरान तबीयत बिगड़ने से बुजुर्ग महिला श्रद्धालु की मौत
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी आदि हवन पूजन के बाद मेला रामनगरिया का हुआ शुभारंभ, पांचाल घाट गंगा तट पर बसा तंंबुओ का शहर, छठा निराली
किसानों ने विकासखंड कार्यालय को सौंपा ज्ञापन समाधान की मांग की 