सेल्फी लेते समय पैर्टून पुल से गंगा नदी में गिरा युवक, बहाने के बाद पुलिस ने बचाई जान
फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्सन्यूज़
फर्रुखाबाद पांचाल घाट रामनगरिया मेले में एक युवक सेल्फी लेते समय पुल से गंगा नदी में गिर गया कुछ दूरी तक बहने के बाद पुलिस ने अपनी सतर्कता से उसे बाहर निकाल लिया जिससे उसकी जान बच गई जानकारी के अनुसार ग्राम बहादुरपुर निवासी 24 वर्षी य मोईन अपने बहनोई रशीद के साथ पुल पर गया था रशीद के अनुसार मोईन पुल पर लगी रोलिंग के सहारे खड़ा होकर सेल्फी ले रहा था तभी अचानक गंगा में गिर गया मोईन के गंगा में गिरने से राशिद ने शोर मचाया और मेला क्षेत्र में मौजूद पै र्टून पुल चौकी सिपाहियों की सूचना दी गई कानपुर देहात से आए हेड कांस्टेबल बृजेश ने बिना देरी किए गंगा में छलांग लगा दी और उसे डूबते हुए व्यक्ति को बाहर निकाल लिया उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से उसे गंगा से बाहर निकल गया सर्दी लगने से उसे आग जलाकर उसकी सर्दी को दूर किया गया इसके बाद युवक अपने घर चला गया

अज्ञात वाहन से दो लोगों की मौत, विदारक घटना से परिजनों में मचा कोहराम
फर्रुखाबाद माघ मेले में पहुंचे फ्रांस-जर्मनी के श्रद्धालु.
प्रशासन की सख्ती के आगे नहीं लगा संडे बाजार, जाम की स्थिति से निजात
रामनगरिया गंगा स्नान के दौरान तबीयत बिगड़ने से बुजुर्ग महिला श्रद्धालु की मौत
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी आदि हवन पूजन के बाद मेला रामनगरिया का हुआ शुभारंभ, पांचाल घाट गंगा तट पर बसा तंंबुओ का शहर, छठा निराली
किसानों ने विकासखंड कार्यालय को सौंपा ज्ञापन समाधान की मांग की 