बिठूर के हिन्दुपुर में के डी ए ने ध्वस्तीकरण कर 6 बीघे जमीन खाली कराई
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अपना कड़ा रुख जारी रखते हुए शुक्रवार को बिठूर क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही की उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्यांल के कड़े निर्देशों पर प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने लगभग 6 बीघे जमीन पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया, शुक्रवार को विशेष कार्याधिकारी/उप जिलाधिकारी डॉ. रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में केडीए की टीम बिठूर थाना क्षेत्र के हिन्दुपुर गांव पहुंची इस अभियान में क्षेत्रीय अवर अभियंता हिमांशु वर्णवाल, प्रवर्तन विभाग के कर्मी और बिठूर थाने का भारी पुलिस बल तैनात रहा प्राधिकरण ने मौके पर पहुंचकर बिना ले-आउट स्वीकृत कराए विकसित की जा रही साइट्स को जमींदोज कर दिया इन भूखंडों पर चला केडीए का डंडा, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई मुख्य रूप से हिन्दुपुर गांव के तीन बड़े हिस्सों में की गई आराजी संख्या 370 व अन्य लगभग 2.5 बीघे में की गई अवैध प्लॉटिंग, आराजी संख्या 442 व अन्य: लगभग 1.5 बीघे में फैला अनाधिकृत निर्माण, आराजी संख्या 445 व अन्य: लगभग 2.0 बीघे की साइट पर ध्वस्तीकरण इन सभी स्थलों पर बिना किसी तकनीकी मानचित्र और केडीए की अनुमति के भूखंड काटे जा रहे थे विशेष कार्याधिकारी डॉ. रवि प्रताप सिंह ने बताया कि केवल ध्वस्तीकरण ही नहीं, बल्कि थाना कल्याणपुर और बिठूर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों में लगभग 07 बीघा क्षेत्रफल की अन्य अवैध प्लॉटिंग को भी चिह्नित कर लिया गया है इन स्थानों पर वैधानिक नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं और जल्द ही यहां भी बुलडोजर चलाया जाएगा केडीए प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अपनी मेहनत की कमाई किसी भी अवैध प्रोजेक्ट में न लगाएं। “प्राधिकरण क्षेत्र में कोई भी प्लॉट खरीदने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि संबंधित ले-आउट केडीए से स्वीकृत है या नहीं मानचित्र स्वीकृत कराकर ही निर्माण करें ताकि भविष्य में होने वाली आर्थिक और मानसिक क्षति से बचा जा सके अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और किसी भी तरह के अवैध निर्माण को बख्शा नहीं जाएंगा।

बैंककर्मियों और आईबीए की वार्ता विफल, 27 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल तय
विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में दिव्यांग मतदाताओं पर विशेष फोकस
स्कूल, अस्पताल, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बस अड्डा व रेलवे स्टेशन आवारा कुत्तों से होंगे मुक्त
रोजगार सृजन एवं कॅरियर मार्गदर्शन में सेवायोजन विभाग की उल्लेखनीय सफलता
गैंगरेप पीड़िता के पिता से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, 50000 का इनाम सिर्फ दिखावा सब इंस्पेक्टर के घर क्यों नहीं चला बुलडोजर
सर्व समाज हिंदू संगम का आयोजन, सुदर्शन बस्ती के लोगों के बीच गरम वस्त्रो का किया गया वितरण 