जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी आदि हवन पूजन के बाद मेला रामनगरिया का हुआ शुभारंभ, पांचाल घाट गंगा तट पर बसा तंंबुओ का शहर, छठा निराली
फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़
फर्रुखाबाद पांचाल घाट पर लगने वाला रामनगरिया मेला जिसमें आज जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी आदि ने गंगा तट पर हवन पूजन करके मेला रामनगरिया का उद्घाटन किया उद्घाटन के समय साधु संत तथा अन्य समाजसेवी भी मौजूद रहे पांचाल घाट पर लगने वाला यह है रामनगरिया का मेला आस्था का प्रतीक तथा परंपरा और संस्कृति का भी प्रतीक है श्री रामनगरिया 3 जनवरी से 3 फरवरी तक चलने वाला यह ऐतिहासिक मेले में पड़ोसी जिलों तथा लाखों श्रद्धालु आते हैं पूरे महीने भर क्षेत्र में धार्मिक वातावरण मंत्र उच्चारण और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखकर सनातन धर्म की धूम रहेगी यहां श्रद्धालुओं के लिए आस्था और सौंदर्य का अद्भुत संगम हो जाता है इस वर्ष गंगा तट के परिसर में विशेष रूप से रंग बिरंगी लाइटों के साथ जगमगाता गंगा का तट आकर्षण प्रवेश द्वारा भव्य मंच सुसज्जित कल्पवास मेले की भव्यता के लिए देखने को मिलता है धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ संस्कृत कार्यक्रम लोकगीत राम कथा, भजन, कीर्तन तथा विकास प्रदर्शनी लोगों का आकर्षण केंद्र है दूर दराज से आए साधु संत और श्रद्धालु पूरे मा गंगा तट पर रहकर कल्पवास करेंगे तथा प्रतिदिन गंगा स्नान कर पूजा अर्चना करेंगे कल्पवासी गंगा स्नान दान और संयमित जीवन का पालन भी करते हैं गंगा तट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं मेला क्षेत्र में पुलिस बल तथा पी ए सी की तैनाती सीसीटीवी कैमरे की निगरानी फायर ब्रिगेड एंबुलेंस मेडिकल कैंप तथा खोया पाया केंद्र की भी स्थापना की गई है महिला श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था साफ सफाई पेयजल की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराई गई है श्री राम नगरिया मेला पांचाल गंगा तट पर लगने वाला इतिहास का बहुत पुराना मेला माना गया है मान्यता है कि मेला में भगवान श्री राम से जुड़ी धार्मिक परंपराओं और गंगा स्नान की प्राचीन संस्कृति से संबंधित पांचाल क्षेत्र में गंगा घाट पर लगने वाला यह मेला समय के साथ-साथ जनपद का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन बन गया है इस मेले में भव्य सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए शासन की विशेष तैयारी की गई है जिससे कल्पवासियों तथा श्रद्धालुओं को किसी तरह का परेशानी का सामना न करना पड़े इस बार मेले में विशेष रूप से सजावट की गई है रंग बिरंगी लाइटों से गंगा तट जगमगाता नजर आ रहा है गंगा तट पर कल्पवासी एक महीने रह कर प्रतिदिन पूजा अर्चना करते रहेंगे गंगा तट पर 21000 दीपक जलाए गए तथा रंगोली भी बनाई गई रंगोली तथा दीपक जलाने में आंगनवाड़ी तथा उच्च अधिकारियों का पूर्ण सहयोग रहा

अज्ञात वाहन से दो लोगों की मौत, विदारक घटना से परिजनों में मचा कोहराम
फर्रुखाबाद माघ मेले में पहुंचे फ्रांस-जर्मनी के श्रद्धालु.
प्रशासन की सख्ती के आगे नहीं लगा संडे बाजार, जाम की स्थिति से निजात
सेल्फी लेते समय पैर्टून पुल से गंगा नदी में गिरा युवक, बहाने के बाद पुलिस ने बचाई जान
रामनगरिया गंगा स्नान के दौरान तबीयत बिगड़ने से बुजुर्ग महिला श्रद्धालु की मौत
किसानों ने विकासखंड कार्यालय को सौंपा ज्ञापन समाधान की मांग की 