डीसीपी सेंट्रल ने परमट घाट का किया निरीक्षण, भीड़ नियंत्रण साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था बैरीकेटिंग दुरुस्त करने के दिए निर्देश
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सेंट्रल, अतुल कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को थाना ग्वालटोली क्षेत्रांतर्गत स्थित परमट मंदिर और गंगा घाट का गहन निरीक्षण किया मकर संक्रांति के मौके पर गंगा स्नान के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की तैयारियों को लेकर था। निरीक्षण के दौरान डीसीपी ने संबंधित अधिकारियों को पर्व को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए, पुलिस उपायुक्त ने इस बात पर विशेष बल दिया कि गंगा स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े निर्देश दिए गए कि घाटों और मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा, रात और सुबह के समय श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुरक्षित बनाने के लिए घाटों और संपर्क मार्गों पर उचित प्रकाश की व्यवस्था की जाए, घाट क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए, गंगा घाटों और मंदिर तक पहुंचने वाले संपर्क मार्गों को सुरक्षित एवं सुगम बनाया जाए ताकि आवागमन में कोई बाधा न आए, भीड़ को नियंत्रित करने और आवागमन को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए डीसीपी सेंट्रल ने कड़े निर्देश दिए अधिकारियों दिए।भीड़ नियंत्रण और व्यवस्थित आवागमन हेतु बेरीकेडिंग व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जाए, संवेदनशील स्थलों पर विशेष रूप से पैनी नजर रखी जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को तुरंत रोका जा सके डीसीपी श्रीवास्तव ने कहा कि मकर संक्रांति एक महत्वपूर्ण पर्व है और पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।

गैंगरेप पीड़िता के पिता से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, 50000 का इनाम सिर्फ दिखावा सब इंस्पेक्टर के घर क्यों नहीं चला बुलडोजर
सर्व समाज हिंदू संगम का आयोजन, सुदर्शन बस्ती के लोगों के बीच गरम वस्त्रो का किया गया वितरण
बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए सौगात घर-घर पहुंचकर पोस्टमैन करेंगे बायोमेट्रिक
वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सक डॉ. लईक़ ख़ान को वियतनाम में मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
लोक धुनों और तालों से सजा संस्कृति उत्सव–2026, युवाओं ने दिखाया हुनर
राष्ट्रीय युवा दिवस पर अंतर-जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन 