राष्ट्रीय युवा दिवस पर अंतर-जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर होटल ड्रीम पैलेस, रामा देवी में मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित “अंतर-जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम 2025-26” का भव्य उद्घाटन किया गया स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में कानपुर नगर-सहारनपुर के युग्मन में सहारनपुर जिले से 37 युवा प्रतिभागी (15-29 वर्ष) भाग ले रहे हैं उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया विशिष्ट अतिथियों में क्षेत्रीय निदेशक (मेरा युवा भारत, मध्य क्षेत्र अनिल कुमार सिंह, विंग कमांडर सेवानिवृत्त राकेश कुमार शुक्ला एवं वायु सेना अधिकारी सेवानिवृत्त भानु प्रसाद शुक्ला उपस्थित रहे इस अवसर पर मेरा युवा भारत की टीम एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे अपने उद्बोधन में सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी है उन्होंने “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” के संदेश को दोहराते हुए युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया उन्होंने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को साकार करने में इस कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की सांसद द्वारा प्रतिभागियों को कार्यक्रम किट वितरित किया गया क्षेत्रीय निदेशक अनिल कुमार सिंह ने युवा विकास कार्यक्रमों की राष्ट्रीय प्राथमिकता पर बल देते हुए प्रतिभागियों से इस अवसर का सदुपयोग करने का आग्रह किया विंग कमांडर राकेश कुमार शुक्ला ने अपने सैन्य अनुभवों को साझा करते हुए अनुशासन, समय पाबंदी एवं टीम वर्क का महत्व बताया वायु सेना अधिकारी भानु प्रसाद शुक्ला ने युवाओं में देशभक्ति एवं सेवा भाव जागृत करने पर जोर दिया यह 5 दिवसीय कार्यक्रम 12-16 जनवरी राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक आदान-प्रदान एवं कौशल विकास को समर्पित है कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान, कानपुर प्राणी उद्यान भ्रमण, सांस्कृतिक स्थल, नाना राव पेशवा स्मारक पार्क (बिठूर) भ्रमण, नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण, सांस्कृतिक संध्या, एवं योग सत्र सम्मिलित हैं जिला युवा अधिकारी ने सभी गणमान्य अतिथियों, जिला प्रशासन कानपुर नगर, एवं विभिन्न विभागों का हार्दिक आभार प्रकट किया इस कार्यक्रम का समापन समारोह 16 जनवरी को आयोजित होगा।

गैंगरेप पीड़िता के पिता से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, 50000 का इनाम सिर्फ दिखावा सब इंस्पेक्टर के घर क्यों नहीं चला बुलडोजर
सर्व समाज हिंदू संगम का आयोजन, सुदर्शन बस्ती के लोगों के बीच गरम वस्त्रो का किया गया वितरण
बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए सौगात घर-घर पहुंचकर पोस्टमैन करेंगे बायोमेट्रिक
वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सक डॉ. लईक़ ख़ान को वियतनाम में मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
लोक धुनों और तालों से सजा संस्कृति उत्सव–2026, युवाओं ने दिखाया हुनर
27 जनवरी से बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल, 24 से 27 जनवरी तक ठप्प रहेंगी बैंकिंग सेवाएं, भारतीय स्टेट बैंक सहित 11 बैंकों के अधिकारी कर्मचारी होंगे शामिल 