एसआईआर:सुनवाई चरण के लिए बीएलओ, सुपरवाइजर, एईआरओ का हुआ प्रशिक्षण
कानपुर नगर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026 के अंतर्गत अगले चरण (नोटिस एवं सुनवाई) की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन ने प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में यह प्रशिक्षण पूर्वाह्न 11 बजे से 12:30 बजे तक छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण में 212 गोविन्द नगर, 211 कल्याणपुर एवं 216 कानपुर कैंट विधानसभा क्षेत्रों के समस्त बूथ लेवल अधिकारी, सुपरवाइजर तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एवं अपर जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के आगामी चरण में निर्धारित प्रक्रियाओं का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नोटिस वितरण, सुनवाई और अभिलेखों की जांच में किसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी।
प्रशिक्षण सत्र में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा तकनीकी एवं प्रक्रियागत बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। बूथ लेवल अधिकारी एप के माध्यम से ड्राफ्ट मतदाता सूची में फोटो शुद्धिकरण की प्रक्रिया समझाई गई। इसके साथ ही नो-मैपिंग श्रेणी के मतदाताओं को नोटिस उपलब्ध कराने, उनसे आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने तथा उन्हें बीएलओ एप पर अपलोड करने की कार्यप्रणाली पर विशेष जोर दिया गया। आयोग के निर्देशों के अनुरूप ऐसे नए मतदाता, जिनकी आयु 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, उनके फार्म-06 भरवाने की प्रक्रिया भी स्पष्ट की गई।

गैंगरेप पीड़िता के पिता से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, 50000 का इनाम सिर्फ दिखावा सब इंस्पेक्टर के घर क्यों नहीं चला बुलडोजर
सर्व समाज हिंदू संगम का आयोजन, सुदर्शन बस्ती के लोगों के बीच गरम वस्त्रो का किया गया वितरण
बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए सौगात घर-घर पहुंचकर पोस्टमैन करेंगे बायोमेट्रिक
वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सक डॉ. लईक़ ख़ान को वियतनाम में मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
लोक धुनों और तालों से सजा संस्कृति उत्सव–2026, युवाओं ने दिखाया हुनर
राष्ट्रीय युवा दिवस पर अंतर-जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन 