कमिश्नरेट कानपुर के सीपी और जेसीपी सेवा मेडल से सम्मानित
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
महाकुम्भ 2025 के सफल, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन में उत्कृष्ट योगदान के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा महाकुम्भ सेवा मेडल से सम्मानित किया गया यह सम्मान विश्व के सबसे बड़े धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदर्शित कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं उत्कृष्ट प्रबंधन क्षमता की औपचारिक स्वीकृति है इसी क्रम में, कमिश्नरेट कानपुर के पुलिस आयुक्त तथा संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) को भी मुख्यमंत्री द्वारा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया उन्हें यह सम्मान महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन में उनके प्रभावी नेतृत्व, उच्च-स्तरीय समन्वय, सतत निगरानी, सराहनीय प्रशासनिक योगदान
के लिए दिया गया उनके मार्गदर्शन में महाकुम्भ क्षेत्र में कानून-व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था तथा सुरक्षा प्रबंधों का कुशल संचालन सुनिश्चित किया गया यह उल्लेखनीय है कि महाकुम्भ 2025 जैसे वृहद, जटिल एवं अत्यंत संवेदनशील आयोजन को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुचारु रूप से संपन्न कराने में उत्तर प्रदेश पुलिस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही पुलिस बल ने करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षित आवाजाही और आयोजन की गरिमा बनाए रखने में अहम योगदान दिया इसके लिए आधुनिक तकनीक, प्रभावी रणनीति, अंतर-विभागीय समन्वय एवं जमीनी स्तर पर सतर्कता का सहारा लिया गया महाकुम्भ 2025 के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए उत्कृष्ट सुरक्षा एवं प्रबंधन कार्यों की सराहना न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी की गई, जिससे प्रदेश की कानून-व्यवस्था एवं प्रशासनिक क्षमता की सकारात्मक छवि वैश्विक मंच पर स्थापित हुई है।

गैंगरेप पीड़िता के पिता से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, 50000 का इनाम सिर्फ दिखावा सब इंस्पेक्टर के घर क्यों नहीं चला बुलडोजर
सर्व समाज हिंदू संगम का आयोजन, सुदर्शन बस्ती के लोगों के बीच गरम वस्त्रो का किया गया वितरण
बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए सौगात घर-घर पहुंचकर पोस्टमैन करेंगे बायोमेट्रिक
वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सक डॉ. लईक़ ख़ान को वियतनाम में मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
लोक धुनों और तालों से सजा संस्कृति उत्सव–2026, युवाओं ने दिखाया हुनर
राष्ट्रीय युवा दिवस पर अंतर-जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन 