सरस आजीविका मेले का विधानसभा अध्यक्ष करेंगे उद्घाटन, बीबीए छात्र महिलाओं को सिखाएंगे मार्केटिंग व ब्रांडिंग के गुर
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत कानपुर मंडल के स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के विपणन एवं बिक्री हेतु जनपद कानपुर नगर के मोती झील लॉन संख्या 2 में दिनांक 4 जनवरी से 6 जनवरी 2026 तक सरस आजीविका मेला 2026 का आयोजन किया जा रहा है इस मेले का उद्घाटन दिनांक 4 जनवरी 2026 को अपराह्न 1.00 बजे सतीश महाना अध्यक्ष, विधान सभा, उत्तर प्रदेश द्वारा किया जाएगा अति विशिष्ट अतिथि योगेन्द्र उपाध्याय प्रभारी मंत्री, के साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में समस्त सांसदगण, समस्त विधायकगण एवं समस्त विधान परिषद सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा इस मेले में सौंदर्य एवं सुगंध उत्पाद, पारंपरिक परिधान एवं वस्त्र संग्रह. ग्रामीण उजाला, घरेलू उपभोग उत्पाद, पारंपरिक हस्तकला उत्पाद, सखी लेदर उत्पाद जैविक पौध एवं कृषि उत्पादन, हवन पूजा केंद्र स्वच्छता समाधान, सरस स्वाद एवं स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे उत्पादों एवं सेवाओं के साथ ग्रामीण क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं प्रतिभाग करेंगी इस मेले में जनपद कानपुर नगर से 29 स्टाल एवं मंडल के अन्य पांच जनपदों से 31 स्टाल स्वयं सहायता समूह के लगाए जाएंगे इस प्रकार इस मेले में स्वयं सहायता समूहों के साठ स्टाल लगाए जाएंगे स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए जा रहे सभी स्टालों पर महाराणा प्रताप कॉलेज के 60 बीबीए छात्रों द्वारा स्वयं सहायता समूह के उत्पादों को बिक्री हेतु प्रमोट किए जाने के लिए महिलाओं को सपोर्ट किया जाएंगा इन छात्रों द्वारा प्रोडक्ट और बिक्री के संबंध में एक संक्षिप्त रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि मेले में ज्यादा से ज्यादा आम जनमानस पहुंचकर ग्रामीण संस्कृति स्वावलंबन एवं महिला सशक्तिकरण को समर्पित इस मेले के आयोजन को सफल बनाएं।

बैंककर्मियों और आईबीए की वार्ता विफल, 27 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल तय
बिठूर के हिन्दुपुर में के डी ए ने ध्वस्तीकरण कर 6 बीघे जमीन खाली कराई
विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में दिव्यांग मतदाताओं पर विशेष फोकस
स्कूल, अस्पताल, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बस अड्डा व रेलवे स्टेशन आवारा कुत्तों से होंगे मुक्त
रोजगार सृजन एवं कॅरियर मार्गदर्शन में सेवायोजन विभाग की उल्लेखनीय सफलता
गैंगरेप पीड़िता के पिता से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, 50000 का इनाम सिर्फ दिखावा सब इंस्पेक्टर के घर क्यों नहीं चला बुलडोजर 