उन्नाव में कोडीन की कालाबाजारी मने फर्जी ड्रग लाइसेंस नंबर बढ़ाई जांच की मुश्किलें
दैनिक उपदेश टाइम्स से ब्यूरो रिपोर्ट उन्नाव
उन्नाव। जिले में कोडीन कफ सिरप की कालाबाजारी का
मामला दिन-ब-दिन उलझता जा रहा है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी रिटेल विक्रेता द्वारा पेश किए गए इनवाइस में जो ड्रग लाइसेंस नंबर था, वह फर्जी पाया गया है। अब सवाल यह उठता है कि जब फर्जी दस्तावेज पर कार्रवाई की गई थी, तो औषधि निरीक्षक की कार्यवाई कितनी सही थी?
दरअसल, लखनऊ की इधिका लाइफसाइंसेज प्रा. लि. द्वारा उन्नाव जिले में बड़ी संख्या में कोडीन सिरप की बिक्री की पुष्टि हुई थी। इसके बाद अधिकारियों को सूचना मिली कि बांगरमऊ स्थित अजय मेडिकल स्टोर पर 6000 बोतलें बेचने का खेल चल रहा था। उच्च अधिकारियों से मिले इनपुट के बाद जिला औषधि निरीक्षक अशोक कुमार मौके पर पहुंचे थे, लेकिन स्टोर बंद मिला।
संचालक अरुण कुमार को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर बिक्री संबंधी दस्तावेज़ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। तीन दिन के भीतर जब संचालक अशोक कुमार के पास पहुंचे तो उन्होंने अपने पक्ष में साक्ष्य पेश किए, लेकिन ये साक्ष्य भी सवालों के घेरे में आ गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, संचालक द्वारा दी गई इनवाइस में जो ड्रग लाइसेंस नंबर था, वह जाली था, जिससे औषधि निरीक्षक की कार्रवाई पर भी संदेह खड़ा हो गया है।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि 6000 बोतलें कहां गईं? इनकी खपत कहां हुई? कोडीन सिरप का यह खेप उन्नाव में किसे बेचा गया और क्या यह पूरे मामले में एक बड़ा रैकेट है?
उधर, पुलिस ने आरोपी अजय को पकड़ने की पूरी कोशिश की है, लेकिन वह अभी तक गिरफ्त से बाहर है। वहीं, जिला औषधि निरीक्षक अशोक कुमार ने मामले की जांच को लेकर कहा, “हमने जो दस्तावेज़ प्राप्त किए हैं, उसमें फर्जी डीएल नंबर पाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

उन्नाव थाना दही पुलिस द्वारा आठ व्यक्तियों कों उर्वरक DAP/IFFCO की जमाखोरी/कालाबाजारी करते किया गया गिरफ्तार,मौके से 232 बोरी DAP/IFFCO खाद बरामद
उन्नाव जिला प्रशासन अलर्ट।कार्तिक पूर्णिमा स्नान को देखते हुए गंगाघाट के घाटों का किया निरीक्षण
उन्नाव जिले की प्यारेपुर ग्राम सभा में ग्राम प्रधान अनिल कुमार कर रहे हैं आम जनता का भरपूर सहयोग
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर लकड़ माफिया ने किया हमला, पत्रकार को मार कर किया लहू लुहान लूटे उसके पैसे
बाढ़ प्रभावितों की मदद को बढ़े हाथ, प्रशासन व जनप्रतिनिधि जुटे सेवा में
लगभग 10 माह से लापता महावीर का नहीं चला पता। थाना सफीपुर का है मामला षड्यंत्रकारी कुछ लोग सर्वेश को बनाना चाहते हैं आरोपी 