मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन ने कम्पोजिट विद्यालय टिकरा, आंगनबाड़ी केन्द्र टिकरा, आर०आर०सी० सेन्टर टिकरा का निरीक्षण किया

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन ने आज विकासखण्ड कल्याणपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कल्यानपुर, गौ आश्रय स्थल टिकरा, ग्राम पंचायत टिकरा में जन-चौपाल में प्रतिभाग किया गया, इसके उपरान्त कम्पोजिट विद्यालय टिकरा, आंगनबाड़ी केन्द्र टिकरा, आर०आर०सी० सेन्टर टिकरा का निरीक्षण किया गया।
कानपुर नगर,
1-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्यानपुर का निरीक्षणः-
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर श्रीमती रचना मिश्रा, बी०ए०एम० द्वारा दिनांक 25 एवं 26 सितम्बर को उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर नहीं किए गये तथा निरीक्षण के समय अनुपस्थित थी। चिकित्सा अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि श्रीमती रचना मिश्रा विभागीय कार्य से सी०एच०सी० बिठूर में हैं। कार्मिक की लाइव लोकेशन मंगाने पर श्रीमती मिश्रा, 10 मिनट में उपस्थित हो गई। इससे स्पष्ट होता है कि श्रीमती रचना मिश्रा कार्यालय कार्य में रूचि नहीं ले रही है, ऐसी स्थिति में दो दिवस का वेतन रोके जाने के निर्देश दिये गये। सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में स्थापित हेल्थ ए०टी०एम० का निरीक्षण करने पर उसमें काफी धूल मिट्टी पाई गई जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि हेल्थ ए०टी०एम० का नियमित प्रयोग नहीं किया जा रहा है। हेल्थ ए०टी०एम० की नियमित प्रयोग करने के निर्देश दिये गये। बी०पी०एम० कक्ष का निरीक्षण के समय चिकित्सा अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक बृहस्पितवार को आशाओं की साप्ताहिक बैठक की जाती है। बैठक रजिस्टर का अवलोकन करने पर पाया गया कि उसमें आशाओं के उपस्थिति के हस्ताक्षर नहीं है, बैठक के समय प्रतिभाग करने वाली आशाओं की उपस्थिति लेने के निर्देश दिये गये। कोल्ड चेन रूम का निरीक्षण करने पर पाया गया कि कक्ष की चारों दीवारों में काफी सीलन है, निर्देश दिये गये आयुष्मान योजनान्तर्गत प्राप्त होने वाली धनराशि से कोल्ड चेन कक्ष की मरम्मत का कार्य कराया जाए।
प्रसूताओं के वार्ड का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय बेड पर बिछाई गई बेडशीट गंदी पाई गई। शासन द्वारा निर्धारित किये गये साप्ताहिक कलर कोडिंग के अनुसार बेडशीट का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। निर्देशित किया गया कि वार्ड में शिफ्टेड प्रसुताओं की नियमित देखभाल एवं रात्रि ड्यूटी में लगाये गये कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाए। वार्ड रूम में स्थिति बाहरी खिड़की का कॉच टूटा है, जिसको तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देश दिये गये। ड्रग स्टोर के स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन करने पर पाया गया कि दिनांक 13-05-2025 का केन्द्र में 6.60 लाख आयरन फोलिक किट स्कूलों में वितरण हेतु प्राप्त हुई थी जिनको दिनांक 17-05-2025 को आर०बी०एस०के० टीम को वितरण हेतु उपलब्ध करा दी गई है। चिकित्सा अधीक्षक कल्यानपुर को निर्देश दिये गये कि यह सुनिश्चित किया जाए कि आयरन फोलिक किट स्कूलों में शत-प्रतिशत वितरित करा दी जाए।
*2- गौवंश आश्रय स्थल टिकरा का निरीक्षण-*
निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी कल्यानपुर, सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव, पशुचिकित्सा अधिकारी एंव केयर टेकर उपस्थित थे। वर्तमान समय में इस गौशाला में 35 गौवंश संरक्षित पाए गए तथा 04 गौवंशों का आज ही संरक्षित किये गये है, जिनकी टैगिंग किया जाना शेष है। निरीक्षण के समय गौवंश काफी कमजोर अवस्था में पाए गए जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि गौवंश आश्रय स्थल के आस-पास हरा चारा की उपलब्धता न होने के कारण कय करके हरा चारा नहीं खिलाया जा रहा है जो कि अपर्याप्त है। आश्रय स्थल के आस-पास चारागाह हेतु भूमि उपलब्धता के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि गौवंश आश्रय स्थल के आस-पास भूमि की उपलब्धता है, जिसमें गौवंश हेतु हरे चारा बोआई हेतु भूमि उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा उप जिलाधिकारी, सदर से की गयी। खण्ड विकास अधिकारी कल्यानपुर द्वारा अवगत कराया गया कि गौवंश आश्रय स्थल में विद्युत कनेक्शन कराये जाने हेतु अधिशाषी अभियन्ता दक्षिणांचल विद्युत वितरण खण्ड चौबेपुर को पत्राचार किया गया है, किन्तु लगभग 03 माह का समय व्यतीत हो जाने के उपरांत भी विद्युत कनेक्शन नहीं किया गया। इस सम्बन्ध में अधिशाषी अभियन्ता दक्षिणांचल विद्युत वितरण खण्ड चौबेपुर को स्पष्टीकरण पत्र निर्गत करने के साथ-साथ 03 दिवस में विद्युत कनेक्शन कराये जाने के निर्देश दिये गये। गौवंशों सम्बन्धी अभिलेखों का परीक्षण करने पर पाया गया कि हरे चारे सम्बन्धी स्टॉक रजिस्टर अद्यतन नहीं किया गया है, जिसे अद्यतन करने के निर्देश ग्राम सचिव श्री महेन्द्र कुमार गौतम को दिये गये। गौवंश आश्रय स्थल में पर्याप्त जगह है ऐसी स्थिति में एक अतिरिक्त शेड का निर्माण कराते हुए गौवंशों की संख्या कम से कम 50 किये जाने के निर्देश दिये गये। ग्राम सचिव को निर्देश दिये गये की पशुओं पौष्टिक अहार यथा चोकर एवं हरे चारे की मात्रा बढाई जाए।
*3-जन चौपाल ग्राम पंचायत टिकराः-*
आई०जी०आर०एस० के माध्यम से प्राप्त सर्वाधिक शिकायतों की ग्राम पंचायतों में जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसके कम में ग्राम पंचायत टिकरा में कुल 573 शिकायतें प्राप्त हुई है जिसके कम में दिनांक 26-09-2025 को विकासखण्ड कल्याणपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकरा में मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर नगर द्वारा जन चौपाल में प्रतिभाग किया गया है, जिसमें श्रीमती अनुराधा अवस्थी, मा० ब्लाक प्रमुख, श्री उमेश चन्द्र उत्तम, खंड विकास अधिकारी कल्याणपुर आपूति निरीक्षक, आईसीडीएस विभाग की मुख्य सेविका, विद्युत विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के भी अधिकारी / कर्मचारी जन चौपाल में उपस्थित थे। प्राप्त शिकायतों में से मांग संबंधी शिकायतो हेतु संबंधित विभागीय अधिकारी को स्थलीय सत्यापन करने के निर्देश दिए गए। जन चौपाल में उपस्थित महिलाओं का स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया जिसमें श्रीमती चमन बेगम, गंभीर रूप से एनीमिया से पीड़ित पाई गई, जन चौपाल में उपस्थित चिकित्सीय पैनल को निर्देशित किया गया कि संबंधित की समस्त आवश्यक जांचें करते हुए चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया जाए। आईसीडीएस विभाग की योजनान्तर्गत श्रीमती अंतिमा एवं श्रीमती नफीसा की गोद भराई की गई एवं श्री देवांश को अन्नप्राशन कराते हुए नियमित टीकाकरण कराने की अपेक्षा गयी, उपस्थित किशोरियों को सेनेटरी पैड का विवरण किया गया। जन चौपाल में उपस्थित दृष्टिबाधित किशोरी सुश्री पूजा द्वारा आवास की मॉग की गई, संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को सत्यापन करते हुए पात्रता/अपात्रता की स्थिति से अवगत कराने की निर्देश दिये गये तथा सुश्री पूजा को विकलांग पेंशन का तत्काल आवेदन कराये जाने के भी निर्देश दिये गये। ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत टिकरा में निर्मित पशु सेवा केंद्र अत्यंत ही जर्जर अवस्था में है उक्त जर्जर भवन का प्राक्कलन तैयार करते हुए कार्य कराये जाने हेतु खण्ड विकास अधिकारी कल्यानपुर को निर्देशित कि मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर से समन्वय स्थापित करते हुय नियमानुसार कार्य कराना सुनिश्चित करें।
जन चौपाल में ग्राम पंचायत टिकरा की प्रगति पुस्तिका में अंकित आंकड़ों को पढ़कर उपस्थित ग्रामीण को सुनाया गया एवं सत्यता की पुष्टि की गई तथा ग्राम सचिव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वे के दौरान पात्र पाए गए लाभार्थियों की सूची भी ग्रामवासियों को पढ़कर सुनाई गई एवं प्राप्त शिकायतों को जन चौपाल के शिकायत रजिस्टर में नोट करते हुए उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश भी दिए गए। जन चौपाल में अधिकतर पेंशन एवं आवास संबंधी शिकायतें प्राप्त हुई जिसके खंड विकास अधिकारी कल्याणपुर को एक रैंडम आवास सर्वे करने जाने के निर्देश के साथ-साथ पेंशन की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आगामी चौपाल में एनपीसीआई कराए जाने हेतु बैंक अधिकारियों को भी चौपाल में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। अंत में चौपाल में उपस्थित महिलाओं को मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की भी जानकारी दी गई एवं महिलाओं को एनीमिया की जांच कराते हुये नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के बारे में भी अवगत कराया गया। जन चौपाल कुल 49 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें आवास सम्बन्धी 23, व्यक्तिगत शौचालय की 12, पेयजल की 03, पेंशन की 08, आय प्रमाण पत्र की 03 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 11 शिकायतें का मौके पर निस्तारण किया गया शेष शिकायतों का निस्तारण 01 सप्ताह में करने के निर्देश दिये गये।
*4-कम्पोजिट विद्यालय टिकरा का निरीक्षणः-*
कम्पोजिट विद्यालय टिकरा की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर श्रीमती वंदना अनुदेशक माह सितम्बर 2025 में लगातार अनुपस्थित पाई गई तथा प्रत्येक उपस्थिति के कॉलम में बी०एल०ओ अंकित किया गया था, इस संबंध में प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि श्रीमती वंदना की ड्यूटी बीएलओ में लगी है, किंतु इस संबंध में किसी भी प्रकार का आदेश उपलब्ध नहीं कराया जा सका। इसी प्रकार श्रीमती नीति कटियार स०अ० एवं श्री मनीष कुमार स०अ० दिनांक 22-5-2025 से लगातार बी०एल०ओ० की ड्यूटी में बताए गए, इस पर रोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया की बी०एल०ओ० संबंधी कार्य विद्यालय समय के उपरांत किए जाएं। कक्षाओं के निरीक्षण में पाया गया कतिपय बच्चे ड्रेस में नहीं पाए गए, निर्देशित किया गया कि प्रधानाचार्य यह सुनिश्चित करें कि समस्त छात्र एवं छात्राएं निर्धारित ड्रेस कोड में ही स्कूल में उपस्थित हों। विद्यालय में स्थापित कंप्यूटर एवं लाइब्रेरी कक्ष के निरीक्षण के समय कंप्यूटर बंद पाए गए। प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया की निर्धारित रोस्टर के अनुसार बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जा रही है। बच्चों से पूछने पर अवगत कराया गया गत शनिवार को कंप्यूटर में प्रैक्टिकल कराया गया था, निर्देश दिये गये कि छात्र एवं छात्रों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी जैसे ई-मेल खोलना, टाइपिंग एम एस वर्ड आदि की जानकारी दी जाए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को उपस्थिति पंजिका में अनुपस्थित पाए गए अध्यापकों का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।
*5- गौवंश आश्रय स्थल टिकरा का निरीक्षण-*
निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी कल्यानपुर, सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव, पशु चिकित्सा अधिकारी एव केयर टेकर आदि उपस्थित थे। वर्तमान समय में गौशाला में 35 गौवंश संरक्षित पाए गए तथा 04 गौवंशों का आज ही संरक्षित किया गया है जिनकी टैगिंग किया जाना शेष है। निरीक्षण के समय गौवंश काफी कमजोर अवस्था में पाए गए जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि गौवंशों को कय करके हरा चारा खिलाया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आस-पास चारागाह हेतु भूमि उपलब्धता के सम्बन्ध में पूछने पर अवगत कराया गया कि गौवंश आश्रय स्थल के आस-पास भूमि की उपलब्धता के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी सदर से अपेक्षा की गई कि गौवंश हेतु हरे चारा बोआई हेतु भूमि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी कल्यापुर द्वारा अवगत कराया गया कि पत्रांक संख्या 575 दिनांक 30-06-2025 के द्वारा गौवंश आश्रय स्थल में विद्युत कनेक्शन कराये जाने हेतु अधिशाषी अभियन्ता दक्षिणांचल विद्युत वितरण खण्ड चौबेपुर को पत्राचार किया गया था किन्तु विद्युत कनेक्शन हेतु निर्धारित शुल्क जमा कराये जाने के उपरांत भी लगभग 03 माह का समय व्यतीत हो जाने के उपरांत भी विद्युत कनेक्शन नहीं किया गया। इस सम्बन्ध में अधिशाषी अभियन्ता दक्षिणांचल विद्युत वितरण खण्ड चौबेपुर को स्पष्टीकरण पत्र निर्गत करने के साथ-साथ 03 दिवस में विद्युत कनेक्शन कराये जाने के निर्देश दिये गये। गौवंश आश्रय स्थल में गोबर निस्तारण किये जाने की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। गौवंशों सम्बन्धी अभिलेखों का परीक्षण करने पर पाया गया कि हरे चारे सम्बन्धी स्टॉक रजिस्टर अद्यतन नहीं किया गया है जिसे अद्यतन करने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर द्वारा गौवंश आश्रय स्थल में मनरेगा द्वारा एक अतिरिक्त शेड का निर्माण कराते हुए गौवंशों की संख्या कम से कम 50 किये जाने के निर्देश दिये गये। सम्बन्धित सचिव को निर्देश दिये गये की पशुओं की कमजोर स्थिति के दृष्टिगत चोकर एवं हरे चारे की मात्रा बढाई जाए।
*6-आंगनबाडी केन्द्र टिकरा-*
निरीक्षण के समय पाया गया कि आंगनबाडी केन्द्र के अन्तर्गत शौचालय का निर्माण किया गया है, किन्तु वह अभी अपूर्ण एवं अक्रियाशील स्थिति में है। खण्ड विकास अधिकारी कल्यानपुर को निर्देशित किया गया कि शौचालय का कार्य तत्काल पूर्ण कराया जाये। आंगनबाड़ी केन्द्र में झाड़ियों की साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित सचिव को दिये गये। आंगनबाड़ी कक्ष में विद्युत कनेक्शन भी नहीं कराया गया। निर्देश दिये गये कि 02 दिवस में विद्युत कनेक्शन कराते हुए पंखे आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
*7-आर०आर०सी० सेन्टर टिकरा-*
आर०आर०सी० सेन्टर टिकरा का निरीक्षण करने पर कूड़ा निस्तारण हेतु बनाये गये समस्त ब्लॉक खाली पाये गये, जिसके क्रम में सम्बन्धित सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि आज ही कूड़े का निस्तारण किया गया है किन्तु सम्बन्धित सचिव द्वारा स्थिति स्पष्ट नहीं की जा सकी। सम्बन्धित सचिव को इस सम्बन्ध में कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिये गये तथा 03 दिवस में नियमित रूप से आर०आर०सी० संचालित कराते हुए ग्राम पंचायत के आस-पास के व्यवसायिक संस्थानों के तथा घरेलू क्षेत्र के कूड़ा कलेक्शन करने की फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराये जाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी कल्यानपुर को दिए गए।