जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक संपन्न

आधी-अधूरी तैयारी के साथ पहुँचे अफसर, डीएम ने जतायी गहरी नाराजगी, सीएमओ से स्पष्टीकरण किया तलब
कानपुर नगर, जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शुक्रवार देर शाम सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ लापरवाहियों पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और सीएमओ सहित कई अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया।
*विक्टोरिया अस्पताल पर ठोस कदम न उठाने पर सवाल*
बैठक में यह पाया गया कि विक्टोरिया अस्पताल में सुधार के लिए अपेक्षित कार्यवाही नहीं हुई। डीएम ने इस पर नाराजगी जताते हुए जिम्मेदार अधिकारी का उत्तरदायित्व तय करने का निर्देश दिया।
*सीएमओ से स्पष्टीकरण तलब*
सीएमओ पिछली डीएचएस की बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालन आख्या सहित डीएचएस एजेंडे से जुड़ी कई सवालों के जवाब नहीं दे पाए। इस पर डीएम ने असंतोष जताते हुए आदेश दिया कि सीएमओ अपना स्पष्टीकरण मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से आगामी शुक्रवार तक उपलब्ध कराएँ।
*घाटमपुर सीएचसी में 1178 बच्चों को टीका न लगने पर चेतावनी*
समीक्षा में सामने आया कि घटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 1178 बच्चों को पेंटा-1 की डोज़ नहीं दी गई। प्रभारी डॉ. पवन कुमार पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया और उन्हें चेतावनी दी गई। साथ ही डीएम ने सीएमओ को आदेश दिया कि एक सप्ताह के भीतर केंद्र का स्वयं निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
*तैनाती स्थल पर ही रहेंगे एमओआईसी, एसडीएम करेंगे औचक जांच*
डीएम ने सभी एमओआईसी को अपने-अपने तैनाती स्थल पर निवास करने के निर्देश दिए। इसके पालन की औचक जांच संबंधित उप जिलाधिकारी करेंगे।
*डी-टाइप सेंटरों में टीका लगे बिना अपलोडिंग, नोटिस जारी*
गीता नगर, गुजैनी और सर्वोदय नगर के डी-टाइप सेंटरों पर बच्चों को टीका लगाए बिना पोर्टल पर अपडेशन किया गया। इस पर डीएम ने तीनों प्रभारी एमओआईसी को नोटिस जारी करने के आदेश दिए। जांच के लिए सीएमएस डॉ. काशी राम और डीआईओ की समिति गठित की गई।
*WHO की रिपोर्ट पर भी संज्ञान*
WHO की रिपोर्ट में सामने आया कि कुछ शहरी क्षेत्रों में एएनएम बच्चों का टीकाकरण किए बिना डेटा अपलोड कर रही हैं। डीएम ने इस पर जांच के लिए डीआईओ और सीएमएस डॉ. काशी राम की संयुक्त समिति गठित कर रिपोर्ट तलब की।
*शिवराजपुर से ककवन तक लापरवाही, जनपद की रैंक प्रभावित*
शिवराजपुर, पतरा, चौबेपुर, घाटमपुर और ककवन में टीकाकरण कार्य में लापरवाही बरती गई, जिससे जनपद की रैंक प्रभावित हुई। डीएम ने सभी संबंधित एमओआईसी से जवाब माँगा और सीएमओ को सख्त निर्देश दिए कि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो।
*प्रशिक्षण न कराने पर चार डीपीएम से जवाब तलब*
डीपीएम अश्वनी, सोनम सिंह, रूबी नाज़ और कुसुम द्वारा इस माह कोई प्रशिक्षण नहीं कराया गया। डीएम ने चारों से स्पष्टीकरण माँगा और एसीएमओ डॉ. अमित रस्तोगी, सीएमएस डॉ. काशी राम और प्रोग्राम ऑफिसर हुडा ज़हरा की समिति गठित कर जांच के आदेश दिए।
*अनुमन्य फॉर्मेट पर ओपीडी रजिस्टर न बनने पर फटकार*
बिधनू और घाटमपुर पीएचसी में अब तक ओपीडी रजिस्टर नहीं बनाए गए। पूर्व में आदेश दिए जाने के बावजूद अनुपालन न होने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई।
*रोगी कल्याण समिति के खर्च की जांच का निर्देश*
बिधनू एवं घाटमपुर सीएचसी में पिछले तीन वर्षों में रोगी कल्याण समिति के व्यय का ब्योरा स्पष्ट नहीं मिला। डीएम ने सीडीओ और एसीएमओ डॉ. यू. वी. सिंह की समिति गठित कर 15 दिन में जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया।
*गर्भवती महिलाओं की जाँच सुविधाएँ सुनिश्चित हों*
डीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि सभी वीएचएसएनडी केंद्रों पर एग्ज़ामिनेशन टेबल की व्यवस्था की जाए जिससे गर्भवती महिलाओं की पेट की जाँच व्यवस्थित ढंग से हो सके। उन्होंने कहा कि यह सरकार की प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी समेत समस्त एसीएमओ और अन्य समिति सदस्य मौजूद रहे।