पेंशनर्स फोरम की बैठक, समस्याओं के समाधान की बनी रणनीति

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
गोविन्द नगर स्थित चित्रगुप्त धर्मशाला में पेंशन फोरम एवं राज्य
कर्मचारी-पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक उपाध्यक्ष सुप्रभात चंद्र पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन एस.एस. तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से सेवा और जनसंपर्क कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
सरकार की नीतियों पर उठे सवाल
महामंत्री आनंद अवस्थी ने कहा कि जनता वर्षों से अपनी समस्याओं को लेकर सरकार से उम्मीदें लगाती है, लेकिन समाधान नहीं मिलता। राज्य व केंद्र दोनों सरकारों की उदासीनता के चलते जनता को निराशा झेलनी पड़ती है।
वोटर लिस्ट सुधार की मांग
अध्यक्ष एल.एल. गुप्तायच ने कहा कि समाज की समस्याओं का स्थायी समाधान तभी होगा जब संगठित होकर राजनीतिक भागीदारी निभाई जाएगी। उन्होंने वोटर लिस्ट में नामांकन सुधार और कंप्यूटराइजेशन की आवश्यकता बताई।
एकता ही सफलता की कुंजी – एडवोकेट चौहान
एडवोकेट चंद्रहास सिंह चौहान ने कहा कि समाज की संख्या व शक्ति इतनी बड़ी है कि यदि एकजुट हो जाए तो किसी भी राजनीतिक दल से ज्यादा ताकतवर बन सकता है। यही हमारी सफलता का मूलमंत्र है।
निष्कर्ष और प्रस्ताव
बैठक के अंत में आनंद अवस्थी ने प्रस्ताव रखा कि समाज विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा करे, ताकि संगठन की एकजुटता दिखाई दे सके। बैठक में एस.एस. तिवारी, पी.एन. श्रीवास्तव, ए.पी. अवस्थी, अरुण कुमार तिवारी, धनराज सिंह सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।