कानपुर ट्रैफिक पुलिस सख्त: डीसीपी ने बैंड-डीजे संचालकों को दिए दिशा-निर्देश
के के द्विवेदी
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
मांगलिक कार्यों एवं विवाह समारोहों के मद्देनज़र, शहर में सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया इस गोष्ठी में शहर के बैंड एवं डीजे साउंड प्रबंधक उपस्थित रहे, जिन्हें डीसीपी यातायात द्वारा आगामी विवाह सत्र के दौरान यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए, जिसका पालन बैंड एवं डीजे संचालकों को करना होगा लाइटिंग वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण, डीजे/बैंड की लाइटिंग एवं साउंड वाहन सड़क पर चलते समय 2/3 लेन खाली छोड़कर केवल एक ही लेन (1/3) में चलेंगे, ताकि मुख्य यातायात बाधित न हो कर्मचारियों को ब्रीफिंग अनिवार्य, बैंड संचालक/प्रबंधकगण अपने सभी लाइटिंग एवं साउंड संचालन में लगे कर्मियों को यातायात नियमों एवं शासन की गाइडलाइंस के संबंध में पूर्व में ही अवगत कराएँगे, आपातकालीन वाहनों को प्राथमिकता, बैंड, डीजे वाहन चलते समय इमरजेंसी वाहनों एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस आदि को तुरंत रास्ता दिया जाएगा, इसमें किसी प्रकार की देरी स्वीकार्य नहीं होगी, वाहनों की वैधता सुनिश्चित करें, डीजे एवं बैंड के सभी वाहन शासन द्वारा निर्धारित मानकों एवं नियमों के अनुरूप होने चाहिए डीसीपी ने आश्वस्त किया कि जो वाहन नियमों के अनुसार होंगे, उन्हें पुलिस द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाएगा, ध्वनि एवं समय सीमा का पालन, बैंड एवं डीजे संचालन में सर्वोच्च न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) द्वारा निर्धारित ध्वनि सीमा एवं समय सीमा का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार ने स्पष्ट किया कि इन दिशा-निर्देशों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उत्सवों के दौरान शहरवासियों को यातायात जाम की समस्या से न जूझना पड़े, यातायात पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें एवं किसी भी असुविधा की स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल हेल्पलाइन नंबर 9305104340, ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर: 9305104387 पर संपर्क कर सूचित कर सकते हैं।

फर्जी जन्मतिथि मामले में लोकपाल ने किया राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला को किया तलब
अरमापुर में खिड़की तोड़कर लाखो की चोरी खिड़की तोड़कर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
कैन्टोनमेन्ट विधानसभा में युवा कल्याण विभाग द्वारा सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी ने किया नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की विद्युत लोको शेड एवं टीएम शेड शाखा का गठन
आर्य नगर विधानसभा में एस आईआर का शुभारंभ 