रिजर्व पुलिस लाइन कानपुर देहात स्थित सभागार कक्ष में प्रोजेक्ट नई किरण की शुरुआत पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में की गई

कानपुर देहात आज रिजर्व पुलिस लाइन कानपुर देहात स्थित सभागार कक्ष में प्रोजेक्ट नई किरण की शुरुआत पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र की अध्यक्षता में की गई। नई किरण में *46* मामले आये, जिनमें नई किरण के सभी सदस्यों द्वारा समझाने के बाद *07 परिवारों* में आपसी सहमति के आधार पर समझौता कराया गया। पति-पत्नी खुशी-खुशी साथ रहने को तैयार हो गये, शेष प्रार्थना पत्रों में आगे की तिथि दी गयी। प्रोजेक्ट नई किरण के तहत बिखरे परिवारों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास है।
इस कार्यक्रम में महिला थानाध्यक्ष सुषमा,हे0का0 305 राममूर्तहे0का0 54 जयमालका0 1149 शालू देवी,का0 1284 कु0 रीनूका0 441 दीपिका शर्मा (महिला सहायता प्रकोष्ठ) व प्रोजेक्ट नई किरण के सदस्यगण डा0 पूनम गप्ता कंचन मिश्रा आदि का विशेष योगदान रहा।