शैक्षिक सत्र 2025-26 हेतु अनुसूचित जाति छात्रावासों में प्रवेश रिक्तियां, समाज कल्याण विभाग : छात्रावास प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ, 25 सितम्बर तक करें छात्रावास प्रवेश हेतु आवेदन

कानपुर नगर, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती शिल्पी सिंह ने बताया कि जनपद कानपुर नगर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति बालक/बालिका छात्रावासों में शासन के निर्देशों के अनुसार शैक्षिक सत्र 2025-26 हेतु प्रवेश के लिए रिक्तियां उपलब्ध हैं।
उन्होंने छात्रावासों की क्षमता एवं रिक्तियों की जानकारी दी। राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास प्रथम, कल्याणपुर, कानपुर नगर की क्षमता 48 है, जिसमें 11 रिक्तियां हैं। राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास द्वितीय, कल्याणपुर, कानपुर नगर की क्षमता 48 है, जिसमें 07 रिक्तियां हैं। राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास द्वितीय, कल्याणपुर, कानपुर नगर की क्षमता 50 है, जिसमें 15 रिक्तियां हैं। राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, शिवराजपुर, कानपुर नगर की क्षमता 48 है, जिसमें 44 रिक्तियां हैं। राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, मेहरबान सिंह का पुरवा, कानपुर नगर की क्षमता 50 है, जिसमें 20 रिक्तियां हैं। इसी प्रकार राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, कोरिया घाटमपुर, कानपुर नगर की क्षमता 48 है, जिसमें सभी 48 रिक्तियां उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि छात्रावास में रहने हेतु वही छात्र/छात्राएं पात्र होंगे, जो नियमित रूप से किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हों, शासन द्वारा प्रदान की जा रही छात्रवृत्ति योजना हेतु पात्र हों तथा किसी भी प्रकार की नौकरी या व्यवसाय में संलग्न न हों।
ऐसे छात्र/छात्राएं, जो उपरोक्त अर्हता रखते हैं और छात्रावास में प्रवेश प्राप्त करना चाहते हैं, वे छात्रावास की वेबसाइट http://uphms.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय नवीनतम फोटो, आय एवं जाति प्रमाण पत्र, संस्थान/कॉलेज/विश्वविद्यालय की फीस रसीद, विद्यालय से स्थायी निवास की दूरी का प्रमाण पत्र, माता-पिता के हस्ताक्षर तथा हाईस्कूल की अंकतालिका संलग्न करना अनिवार्य होगा।
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी दिनांक 25 सितम्बर, 2025 को सायं 05:00 बजे तक विकास भवन स्थित कार्यालय, जिला समाज कल्याण अधिकारी, कक्ष संख्या-23 में जमा करनी होगी।