विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस की पूर्व संध्या पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
आज दिनांक 9 सितंबर 2025 को महिला महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के अंतर्गत संचालित मनोवैज्ञानिक परामर्श केंद्र तथा मनोसृजन मानसिक स्वास्थ्य संस्थान , कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में “विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस ” की पूर्व संध्या पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अंजू चौधरी ने छात्राओं को वर्तमान समय की चुनौतियों के प्रति सचेत किया तथा हार न मानते हुए जीवन की हर समस्या का डटकर मुकाबला करने के लिए सतत प्रयत्नशील बने रहने की सलाह दी ।मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर प्रतिभा श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में दोषपूर्ण एवं अपरिपक्व पालन पोषण तरीके तथा अस्वस्थ पारिवारिक सामाजिक पृष्ठभूमि को आत्महत्या का प्रमुख कारण बताया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता मनोसृजन मानसिक स्वास्थ्य संस्थान की सदस्या एवं परामर्श दात्री श्रीमती वर्तिका ने आत्महत्या के मनोवैज्ञानिक पक्ष से छात्राओं को अवगत कराया ।आपने आत्महत्या के पूर्व लक्षणों में व्यक्ति का धीरे-धीरे एकाकीपन की ओर बढ़ना ,अपने मित्रों, परिवार व समाज से विमुखता की ओर अग्रसर होना ,मूड या व्यवहार में अचानक नकारात्मक परिवर्तन दिखाई देना, नशीली पदार्थ का सेवन करना आदि महत्वपूर्ण बताया ।आत्महत्या को रोकने में आपने सामान्य रूप से आपसी स्वस्थ संवाद व एक दूसरे को धैर्य पूर्वक सुनने व समझने को अनिवार्य बताया। मनोसृजन संस्थान के सदस्य वर्तिका, श्री आकाश, शैलजा एवं श्री माणिक कार्यक्रम मे किशोरावस्था की मानसिक स्वास्थ्य समस्याओ पर आधारित एक लघु नाटिका का मंचन किया । मनोसृजन संस्था के संस्थापक डॉ आशीष पांडे ने प्रश्नोत्तर सत्र मे छात्राओं की अनेक मानसिक स्वास्थ्य समस्याओ का समाधान सुझाया और
कार्यक्रम को रोचकता प्रदान की ।इस अवसर पर महाविद्यालय की 50 से अधिक छात्राओ ने सहभागिता की ।कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर नीता मिश्रा ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने मे केंद्र के सभी सदस्यों ने सक्रिय योगदान किया ।महाविद्यालय के समस्त विभाग की प्रवक्ताओं ने अपनी सादर उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।