कानपुर में होगा FOGSI का नेशनल प्रेज़िडेंशियल कॉन्फ्रेंस महिला स्वास्थ्य और सशक्तिकरण पर देशभर के विशेषज्ञ जुटेंगे राष्ट्रपति करेंगी कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन, स्वास्थ्य राज्य मंत्री होंगे मुख्य अतिथि

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
महिला स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण पर आधारित FOGSI National Presidential Conference का आयोजन 12, 13 और 14 सितंबर 2025 को कानपुर में किया जाएगा। सम्मेलन का शुभारंभ 13 सितंबर को सुबह 11 बजे भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किया जाएगा। कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य Women’s Health, Wellness & Women Empowerment मिशन को और गति देना है। इस अभियान के तहत पहले भी 2015, 2018, 2023, 2024 और 2025 में महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की जा चुकी हैं। 13 सितंबर की शाम को आयोजित समारोह में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री बतौर Chief Guest शिरकत करेंगे।
वैज्ञानिक सत्र (Scientific Sessions) 13 और 14 सितंबर को होटल लैंडमार्क में होंगे, जिनमें निम्न प्रमुख विषयों पर चर्चा होगी –
Anemia Mukt Bharat
Cancer Mukt Bharat (Preventive Oncology)
Poshan Yukt Bharat
मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना
Women Health & Wellness for Women Empowerment
कॉन्फ्रेंस के आयोजन में डॉ. मीरा अग्रवाल (Organising Chairperson), डॉ. कल्पना सक्सेना, डॉ. नीलम मिश्रा, डॉ. रश्मा निगम समेत KOGS की पूरी टीम सक्रिय भूमिका निभा रही है।