विघ्नहर्ता के विसर्जन में कमालगंज बना मिनी मुंबई,उड़ा अवीर गुलाल सह सम्मान किया गया विसर्जन
फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़ ब्यूरो मनोज कुमार की विशेष रिपोर्ट
कमालगंज आज सुबह से ही भगवान विघ्नहर्ता की पूजा अर्चना शुरू हो गई भगवान गणेश जी के दरबार के पुजारी ने विधि विधान से गणपति भगवान की पूजा अर्चना की इसके बाद आरती तथा भोग लगाया गया तक तथा भगवान विघ्नहर्ता जी को रथ पर विराजमान कर मुख्य मार्ग पर लाया गया जहां पर हजारों भक्त विघ्नहर्ता को विदाई में जाने का इंतजार कर रहे थे भगवान गणेश जी को जगह-जगह रोक कर फूल माला प्रसाद व आरती की गई
भक्तों द्वारा स्वागत किया गया
वह रे कमालगंज के भक्त गणेश पूजन में मिनी मुंबई बना डाला जो कि जिले में ऐतिहासिक गणेश प्रतिमा रखकर प्रेम गेस्ट हाउस में हवन पूजन आरती तथा संध्या भजन में भक्तों की भीड़ का नजारा 10 दिन तक देखने को मिलता है भगवान की प्रतिमा देखने लायक है 10 दिन पूजा अर्चना चलने के बाद विसर्जन के दशमें दिन हजारों श्रद्धालु विसर्जन में अवीर गुलाल तथा बैंड बाजा भांगड़ा एवं डीजे के साथ विघ्नहर्ता की विदाई दी गई भक्तों ने जमकर अबीर गुलाल से जमीन का रंग बदलकर लाल, हरा, नीला अन्य प्रकार का हो गया यह ऐतिहासिक विसर्जन में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया महिलाएं भक्ति रंग में रंगी नजर आ रही थी तथा एक ही आवाज गूंजती थी ,”गणपति बप्पा मोरया” अगली बरस तू जल्दी आ “भक्तों ने प्रार्थना की की है भगवान गणेश शंकर जी के पुत्र मेरे परिवार का पापों तथा बुराइयों से दूर रखें हमारे सभी पापों को नष्ट करें गणेश जी की प्रतिमा प्रेम गेस्ट हाउस से हवन पूजन के बाद गणेश जी को रथ पर विराज मानकर भक्त धीरे-धीरे पांचाल घाट बैंड बजे तथा डीजे के साथ विसर्जन के लिए ले गए जगह-जगह भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया भक्तों ने जमकर भंडारे को चख आनंद उठाया पूरे कमालगंज में पीली पताकाएं नजर आ रही थी पूरा क्षेत्र व कमालगंज गणेश में था भक्त इस गणेश चतुर्थी का वर्ष भर इंतजार करते हैं तथा गणेश चतुर्थी आने पर पूजा अर्चना के लिए एकदम तैयार रहते हैं जबरदस्त भीड़ का नजारा देखने को मिलता है ऐतिहासिक कमालगंज का विसर्जन जो पूरे क्षेत्र के भक्तगण इकट्ठे होकर भगवान विघ्नहर्ता को विसर्जन के लिए झूमते नाचते गाते ले जाते हैं भक्तों के मस्तक पर चंदन लगा देखने को मिल कमालगंज थाना अध्यक्ष द्वारा इस महा विसर्जन में पुलिस बल तैनात कर चाक चौबंद व्यवस्था की तथा भक्तों ने पांचाल घाट पहुंचकर भगवान विघ्नहर्ता की पूजा अर्चना आरती कर भोग लगाया इसके बाद भगवान गणेश जी को विसर्जित किया!

मजदूर के बीड़ी पीने से टायर फैक्ट्री में लगी आग, तीन मजदूर झुलसे
फर्रुखाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक का हुआ तबादला
निकला चांद, खत्म हो गया सुहागिनों का इंतजार;
एएनएम टीकाकरण में बच्चों की जिंदगी के साथ कर रही खिलवाड़, गर्भवती तथा बच्चों को नहीं दे रही पूरा डोज
: मां सिद्धिदात्री की पूजा करने का जाने मुहूर्त, मां की पूजा करने से यश ,बल ,अच्छी बुद्धि प्राप्त होती है
कमालगंज में धूमधाम से निकली राम बारात झांकियों ने मनमोहा लोगों का मन 