एएनएम टीकाकरण में बच्चों की जिंदगी के साथ कर रही खिलवाड़, गर्भवती तथा बच्चों को नहीं दे रही पूरा डोज
फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़ मनीष कुमार की विशेष रिपोर्ट
फर्रुखाबाद कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत फतेह उल्ला पुर ग्राम सभा आती है जिसका एक बड़ा मामला सामने आया जिसमें एएनएम सूफिया बानो जो एएनएम पद पर कार्यरत हैं बच्चों के टीकाकरण में बच्चों को टीका लगाती हैं दवा से सिरिंज में भरकर बच्चों को पूरा डोज न देकर आधी दवा जमीन पर फेंक देती हैं जिसका वीडियो वायरल हुआ है जिसकी पुष्टि दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़ नहीं करता है लेकिन वास्तविक यह खेल पिछले कई महीनो से खेल रही है जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का पूर्ण लाभ बच्चों को तथा गर्भवती महिलाओं को आधा टीका लगाकर ही संतुष्ट कर रही हैं बेचारी अनपढ़ गरीब परिवार की महिलाओं को यह जानकारी ही नहीं की टीका लगाया गया आधा क्यों फेंका गया पूरी ग्राम सभा में यह कब से चल रहा है पता नहीं जब पत्रकार ने यह देखा तो पता चला कि यह बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं के साथ खिलवाड़ कर रही हैं जबकि टीकाकरण में सभी कार्डों पर एमटीएस नंबर होना चाहिए शायद गांव में बहुत से ऐसे कार्ड हैं जिस पर कोई एमटीएस नंबर नहीं पड़ा है एमटीएस नंबर अगर कार्ड पर टीकाकरण के समय डाला गया होता तो उन्हें मात्रबंदन प्रधानमंत्री योजना का लाभ उस गरीब परिवार को मिलता बच्चे इस ग्राम सभा के एक वर्ष पूर्ण कर चुके हैं लेकिन एमटीएस नंबर कार्ड पर नहीं पड़ा है जिससे उन्हें सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला एएनएम सूफिया बानो क्या खेल-खेल रही है नंबर क्यों नहीं दे रही हैं इसका मतलब क्या हो सकता है क्या लाभार्थियों को लाभ से वंचित रखना चाहती हैं या आधा टीका लगाकर क्या संकेत देना चाहती हैं जबकि कोई एमटीएस नंबर लेने के लिए कहता है तो कहती है आशा से बात करो एनम होते हुए भी क्या आशा के पास एमटीएस नंबर है या फिर कुछ और खेल खेल रही है ग्राम सभा में कई लाभार्थी का एमटीएस नंबर नहीं डाला गया और उसका बच्चा 1 वर्ष पूर्ण कर चुका है सभी टीके भी लग चुके हैं फिर भी मातृत्व बंधन योजना से वंचित रह गया यह गलती किसकी हो सकती है जबकि एनम सूफिया बनो के कारण इन सबको लाभ नहीं प्राप्त हुआ जिसकी शिकायत अधिकारियों से भी की जा चुकी है लेकिन सुधरने का नाम नहीं ले रही है कह रही है शिकायत करो मेरी पहुंच अधिकारियों तक है बेचारी गांव की अनपढ़ जनता परेशान है जबकि पत्रकार से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से बात की उनसे पूछा मातृत्व बंधन योजना के कितने फॉर्म इस ग्राम सभा से अपने भरवा ये हैंआंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने जानकारी दी कि मुझे कार्ड पर एमडीएमएस नंबर नहीं मिला जिससे हम मातृत्व बंधन योजना का फॉर्म भरकर भेज सकें कुछ फॉर्म मिले हैं जिनको मैं भेज चुकी हूं आंगनबाड़ी ने बताया कि जब एनम से बात करो तो एनम सूफिया बानो कहती है कि तुम क्यों परेशान हो क्या तुम्हें इसका लाभ मिलेगा क्या पैसा तुम्हारे खाते में आएगा एमटीएस नंबर मिले तो तो ऑनलाइन करो अन्यथा चुपचाप बैठो एमटीएस नंबर लेना है तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज जाकर ले लो इस धमकी का मतलब क्या ,इस माध्यम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर साहब से जब संवाददाता की बात हुई तो उन्होंने बताया वायल होती है जिसमें टीका लगाने के लिए उतनी ही दवा भरी जाती है जितना बच्चे अथवा गर्भवती को देना होती है फेंकने का कोई कोई प्रावधान नहीं है बताया की एमटीएस नंबर जब बच्चे का पहला टीका लगता है तभी उसे कार्ड में डाला जाता है लेकिन अगर नहीं डाला गया तो यह गलत है और जो दवा फेंकी जा रही यह भी सरासर गलत है

भोजपुर विधायक का परिवार सड़क हादसे का शिकार: कैंची धाम जाते समय राजेपुर में दो कारों की भिड़ंत, खड्डे में गिरी कार
90वें जन्मदिन के ठीक14 दिन पहले फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का निधन,पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया दुःख
उच्च प्राथमिक विद्यालय गौसपुर में रसोईया खाना बनाते समय लगी आग, रसोइया झुलसी
सड़क हादसे में चचेरे भाइयों की मौत. परिजनों में मचा कोहराम
पुलिस विभाग के बाबू को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
पुलिस चौकी के चंद कदमों के पास सराफा वह पास की अन्य दुकानों में, लाखों के जेबरात व नकदी पार 