पेंशनर्स ने रुद्राक्ष भेंट कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
पेंशनर्स ने कोषाधिकारी को रूद्राक्ष का पेड़ भेंटकर स्वतंत्रता -दिवस मनाया, कानपुर – देश के 79वें स्वतंत्रता -दिवस के अवसर पर पेंशनर्स कानपुर नगर के कोषागार कार्यालय में एकञ होकर हर्षोल्लास के स्वतंत्रता -दिवस के अवसर पर सेवा निवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर के अध्यक्ष बी एल गुलाबिया ने मुख्य कोषाधिकारी श्री विनोद कुमार सिंह को रूद्राक्ष का वृक्ष भेंट कर सम्मानित किया, अध्यक्ष गुलाबिया ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में कहीं पर रूद्राक्ष का वृक्ष नहीं लगा है, इसलिए अब कोषागार कार्यालय परिसर में यह वृक्ष लगाकर मुखयसचिव व्दारा जारी निर्देशों का पालन किया जायेगा, तत्पश्चात् अपर निदेशक कोषागार कानपुर मण्डल श्री पवन कुमार जीने अध्यक्ष बी एल गुलाबिया को माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक कुमार मिश्रा, आर पी श्रीवास्तव एडवोकेट, ताराचंद, सरदार इन्द्र जीत सिंह गिल, मुक्ता राम पाण्डेय, बेचे लाल कुशवाहा समेत अनेको पेंशनर्स उपस्थित थे।