आईएमए कानपुर शाखा ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) कानपुर शाखा द्वारा 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसे आईएमए अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी एवं सचिव प्रो. (डॉ.) विकास मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मौजूद सभी चिकित्सकों व उनके परिजनों ने राष्ट्रगान गाकर देश की एकता और प्रगति के लिए संकल्प लिया। स्वतंत्रता संग्राम के महान बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी ने कहा कि “स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं बल्कि जिम्मेदारियों की याद दिलाने का अवसर है।” वहीं सचिव डॉ. विकास मिश्रा ने कहा कि “स्वस्थ राष्ट्र ही सशक्त राष्ट्र बन सकता है और इसमें चिकित्सकों की भूमिका महत्वपूर्ण है।”कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ चिकित्सक एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।