वेक्टर जनित रोग के नियंत्रण हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया

कानपुर नगर, जिला मलेरिया अधिकारी के निर्देशन में सरसौल ब्लॉक के ग्राम रामनगर एवं टीकरभट्ट, चौबेपुर ब्लॉक के ग्राम चौबेपुर एवं भाटकाकी तथा भीतरगांव ब्लॉक के ग्राम गोपालपुर में संयुक्त टीम द्वारा वेक्टर जनित रोगों पर नियंत्रण संबंधी गतिविधियाँ संचालित की गईं।
स्वास्थ्य शिविरों में कुल 286 रोगियों को औषधि वितरण किया गया। इनमें से 135 रोगियों की मलेरिया जांच की गई तथा 45 रोगियों की डेंगू जांच की गई। सभी जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई।
गृहों में सोर्स रिडक्शन, ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लेमिंग पाउडर का छिड़काव, इंडोर स्प्रे तथा नालियों में टेमीफोस का छिड़काव कराया गया। क्षेत्रों में एंटोमोलॉजिकल सर्वेक्षण, सोर्स रिडक्शन, लार्वानाशक छिड़काव एवं प्रचार-प्रसार/जनजागरण के माध्यम से तालाब, पम्पों एवं अन्य स्थानों पर एकत्रित जल हटाने हेतु लोगों को जागरूक किया गया।
जनसामान्य को यह भी बताया गया कि जलभराव वाले स्थानों पर जाली युक्त मच्छरदानी का प्रयोग करें, खुले पानी पर प्राकृतिक मच्छररोधी तेल या केरोसिन डालें तथा शरीर के अधिकतर भागों को कपड़ों से ढक कर रखें। वाहन जनित एवं संचारित रोगों से बचाव हेतु भी लोगों को जागरूक किया गया।
जनमानस को संचारित रोगों के संबंध में सूचना देने/जानकारी प्राप्त करने हेतु यू.एच.एम. चिकित्सालय परेड स्थित कंट्रोल रूम में हेल्पलाइन नं. 0512-2333810 अथवा 9335301096 संचालित है। जिस पर सूचना प्राप्त होने पर सम्बंधित क्षेत्र में टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
जनमानस को संचारित रोगों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचना देने/जानकारी प्राप्त करने हेतु नगर निगम स्थित कंट्रोल रूम में हेल्पलाइन नं. 0512-2526004, 2526005 संचालित है। जिस पर सूचना प्राप्त होने पर सम्बंधित क्षेत्र में टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।