बेहतर जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण बेहद जरूरी:- बोहरा
साध्वीद्व के दीक्षा दिवस पर पौधारोपण कर लगाएं चबुतरे व परिण्डे , चबूतरा अभियान का हुआ आगाज,
जन कल्याण ट्रस्ट लगायेगा 101 चबूतरे और 1100 पौधे
बाड़मेर । 21.05.2024 । जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से जीवों की सेवा और कल्याण को लेकर पिछले तीन सप्ताह से लगातार परिण्डा अभियान के माध्यम से अलग-अलग स्थानो ंपर मिट्टी के परिण्डे लगाएं जा रहे है । जिस कड़ी में मंगलवार को परिण्डा अभियान के साथ-साथ चबूतरा अभियान का आगाज हुआ । मंगलवार को साध्वीश्री सुमितप्रज्ञाश्रीजी मसा एवं लक्षितांजनाश्रीजी मसा के प्रथम दीक्षा दिवस के उपलक्ष में ढा़णी बाजार व महाबार रोड़ पर परिण्डे व चबूतरे लगाने के साथ-साथ पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
ट्रस्ट सचिव दीपक जैन ने बताया कि साध्वीश्री सुमितप्रज्ञाश्रीजी मसा एवं लक्षितांजनाश्रीजी मसा के प्रथम दीक्षा दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर पंछियों के लिए मिट्टी के परिण्डे व चबूतरे लगाएं गए वहीं परिवेश की शुद्धता को लेकर पौधरोपण किया गया । जैन ने बताया कि पर्यावरण कार्यकर्ता व ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में प्राणीमात्र की सेवा को लेकर नियमित रूप से कई गतिविधियो ंका संचालन किया जा रहा है । जिसके तहत् 2623 परिण्डे लगाने के साथ-साथ 101 चबूतरे भी लगाये जा रहे है । वहीं 05 जून से पौधारोपण अभियान प्रारम्भ होगा । जिसके तहत् 1100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है ।
जन कल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि जन कल्याण ट्रस्ट का एकमात्र उद्देश्य प्राणीमात्र की सेवा और कल्याण का भाव, विचार व उसका क्रियान्वयन है । अमन ने कहा कि बेहतर जीवन के हमें सबसे पहले अपने परिवेश को बेहतर बनाना होगा । पर्यावरण संरक्षण से ही हम अपने वर्तमान और भविष्य को बेहतर बना सकते है । अमन ने बताया कि ट्रस्ट का आधार ही प्राणीमात्र की सेवा व कल्याण की भावना है । जिसमें सहरानीय व उल्लेखनीय जन-सहयोग मिल रहा है । हम सभी सहयोगियों का खूब-खूब आभार व धन्यवाद करते है ।
परिण्डा अभियान से जुड़े हरीश बोथरा ने बताया कि मंगलवार को चिन्दड़ियों की जाळ ढ़ाणी बाजार व महाबार रोड़ पर परिण्डे, चबूतरे व पौधे लगाने का सेवाकार्य किया गया । दौरान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, मोहनलाल बोहरा, सम्पतराज लूणिया, सम्पतराज छाजेड़, केवलचन्द छाजेड़, एडवोकेट नरेश छाजेड़, रमेश बोहरा, संजय छाजेड़ बींजासर, पार्षद दिनेश भंसाली, भरत धारीवाल, पार्षद प्रतिनिधि रमेश सिंघवीं, दीपक जैन, पुखराज सोनी, दिनेश बोहरा, हरीश बोथरा, मेघराज श्रीश्रीमाल, मोहित लूणिया, पवन संखलेचा आदि उपस्थित रहे ।