बाड़मेर (राज.) 04.09.2024 । ‘‘कहते हैं ना कोशिश करने वालों की हार नहीं होती’’ इस पंक्ति को चरितार्थ कर रहा है राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला । जहां के कर्मठ, मेहनती , समर्पित व प्रेरक च्व्यक्तित्व के धनी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन के प्रयासों से जहां विद्यालय ने पिछले 5-7 वर्षों में शैक्षिक व सह-शैक्षिक रूप से अप्रत्याशित उन्नति व प्रगति की है । वहीं शिक्षा से काफी पिछड़े राजस्व गांव सांसियों का तला का भी कायाकल्प हुआ है । गांव की आबो-हवा में भी रात दिन का बदलाव आया है ।
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक व समाज सेवा को हर वक्त तत्पर मुकेश बोहरा अमन के सार्थक प्रयासों व विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों की बदौलत विद्यालय के लिए भूमि दान, भव्य प्रोल, शानदार स्टेज, टीन-शेड, टांका निर्माण सहित कई कार्य संपन्न हुए हैं । वही 160 घरों की बस्ती के केचमेन्ट एरिया में इन दिनों विद्यालय में 243 बच्चों का नामांकन है । जो अब तक सर्वोच्च नामांकन है । वहीं अमन के विभिन्न नवाचारों में एक नवाचार भी यह भी है कि प्रतिदिन विद्यालय में होने वाली प्रार्थना सभा का संपूर्ण गांव में प्रसारण होता है । साउंड सिस्टम से होने वाली प्रार्थना सभा की मधुर ध्वनि व प्रेरणादायी कहानियों व कविताओं का संपूर्ण गांव में प्रसारण होता है । इससे गांव में प्रातः काल में बहुत ही सुंदर व अभिप्रेरक माहौल बन रहा है ।
शिक्षक अमन के विभिन्न प्रयासों से गांव में काफी बदलाव आया है । जहां गांव में शराबबंदी का बहुत बड़ा कार्य हुआ है वही मांसाहार मुक्ति अभियान में भी अधिकांश परिवारों ने मांसाहार त्याग कर दिया है । सबसे बड़ी बात तो यह है कि विद्यालय आने वाले शत प्रतिशत बच्चों ने आजीवन का नशामुक्ति व मांसाहार त्याग का संकल्प ले रखा है । गांव में महिला सशक्तिकरण, शिक्षा जागृति, युवा मंच, स्वच्छता अभियान सहित कई गतिविधियां आयोजित हो रही है जिससे ग्रामीणों में सकारात्मक आमूलचूल बदलाव आ रहे है ।