इलाज कराने जा रही महिला की बाइक से गिरकर मौत, परिजनों में कोहराम
हमीरपुर। बाइक से बेटे संग खुद का इलाज कराने जा रही मां अचानक गश खाकर बाइक से गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल की। वहीं परिजनों के मना करने पर शव का पोस्टमार्टम नही करवाया गया।
थाना सजेती के हरदौली गांव निवासी 45 वर्षीय गीता पत्नी हरिलाल शनिवार की सुबह अपने 16 वर्षीय बेटे अंकुर के साथ बाइक से थाना ललपुरा के स्वासा बुजुर्ग गांव जा रही थी। जैसे ही यह लोग बाइक से स्वासा मोड़ के पास पहुंचे कि तभी अचानक महिला को गश आया और बाइक के पीछे बैठी महिला राठ स्टेट हाईवे पर गिर गई। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। घायल महिला को जिला अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी में तैनात डा. मोहित सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में मौजूद मृतका के पति हरिलाल ने बताया कि उसके पति की बीते एक माह से तबीयत खराब चल रही है। जिसके चलते वह स्वासा बुजुर्ग गांव निवासी एक डाक्टर के पास अपना इलाज कराने आया करती थी। शनिवार की सुबह वह अपने बेटे के साथ बाइक से स्वासा बुजुर्ग जाने के लिए निकली और रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट