50 की तूफ़ानी पारी खेलकर अमन चौहान ने टीम को फाइनल में पहुँचाया
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर, कुशीनगर में खेले जा रहे सेना कप राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में केसीआई० एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रयागराज मंडल को 9 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
अमन चौहान ने 50 रन नाबाद (29 गेंद, 1 चौका, 7 छक्के) की तूफ़ानी पारी खेली।
युवराज यादव ने 17 रन पर 4 विकेट और आयुष्मान सिंह ने 28 रन पर 3 विकेट लेकर प्रयागराज की बल्लेबाज़ी पूरी तरह बिखेर दी।
संक्षिप्त स्कोर:
प्रयागराज मंडल – 99 रन, ऑलआउट (15.3 ओवर) मयंक दूबे – 51
दीपक यादव – 13
युवराज यादव – 4 विकेट आयुष्मान सिंह – 3 विकेट केसीआई० एकादश 4 विकेट पर 100 रन (8.1 ओवर)
बृजेन्द्र – 29 अमन चौहान – 50*
मयंक यादव – 13 रन, 1 विकेट
परिणाम:
केसीआई० एकादश 9 विकेट से विजयी, फाइनल में प्रवेश।

नावेल्टी और स्टार्टअप को बढ़ावा देगा यूथ विंग, सैकड़ों युवाओं ने दिखाई सहभागिता
सीएसजेएमयू, कानपुर में मानवाधिकार दिवस पर अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी ने दिए निर्देश संवेदनशील कट-मोड़ चिह्नित कर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करें
महापौर ने जनता दर्शन में घायल युवक को दिलाया मुफ्त इलाज
बेकनगंज पुलिस ने गुमशुदा 2 वर्षीय बच्चों को 30 मिनट में किया बरामद
काव्या के खेल से के०सी०ए०-ग्रीन विजयी, काव्या ने सात चौकों के साथ नाबाद 69 रन की पारी खेली 