युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों में कोहराम
हमीरपुर। खुद को कमरे में बंद करके एक युवक ने घरेलू विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सदर कोतवाली के रमेड़ी मुहल्ला स्थित निरंकारी भवन के पास रहने वाला 35 वर्षीय वीरेंद्र सोनकर सेलटैक्स विभाग में प्राइवेट तौर पर काम करता था। वीरेंद्र का अपनी पत्नी से आएदिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। रविवार को भी इनका विवाद किसी बात को लेकर हो गया और वीरेंद्र ने गुस्से में आकर खुद को कमरे में बंद कर लिया और पंखे के सहारे साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। स्वजन ने जब उसे फंदे पर लटकता देखा तो होश उड़ गए और पुलिस को सूचना दी। इस घटना से मृतक की पत्नी पूनम व बेटा अंश रो-रोकर बेहाल हैं। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 