21 निरंकारी भक्तों ने किया रक्तदान, 50 ने कराया पंजीकरण
उपदेश टाइम्स,हमीरपुर। मुख्यालय के रमेड़ी स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में बाबा गुरबचन सिंह की स्मृति में मानव एकता दिवस के अवसर पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने किया। इस मौके पर 21 निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया तथा 50 भक्तों ने आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान किए जाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।
रक्तदान शिविर से पूर्व मानव एकता दिवस समागम प्रात: 8 से 10 बजे तक वरदान गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। इस समागम की अध्यक्षता जिला संयोजक क्रांति कुमार निरंकारी ने की। इस समागम में बाबा गुरबचन सिंह एवं मिशन के अनन्य भक्त चाचा प्रताप सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया और उनके महान जीवन से प्रेरणा लिया। जिसके बाद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आए निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया। इस मौके पर जिला संयोजक क्रांति कुमार निरंकारी ने कहा कि यह महाअभियान केवल रक्तदान नहीं, बल्कि सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज की करुणा, सेवा और एकत्व के संदेश को जीवन में उतारने का सजीव माध्यम है जो हमें सिखाता है कि मानवता ही सर्वाेच्च धर्म है। इसी प्रेरणा से प्रेरित संत निरंकारी मिशन, सेवा और समर्पण के पथ पर निरंतर मानवता का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। इस मौके पर कुल 21 लोगों ने रक्तदान किया तथा 50 भक्तों ने जरूरत पड़ने पर रक्तदान किए जाने के लिए अपना पंजीकरण कराया। इस अवसर पर बुंदेलखंड रक्तदान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक निषाद समेत मौदहा, बिंवार, सुमेरपुर, ककरऊ, हमीरामऊ, एवं हमीरपुर नगर समेत विभिन्न स्थानों से संत निरंकारी मिशन के सैकड़ों की संख्या में भक्त उपस्थित रहे

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 