डीएम ने लखनऊ जा रहे आपदा मित्रों की बस को दिखाई हरी झंडी
उपदेश टाइम्स,हमीरपुर। आपदा प्रबंधन को मजबूत बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा एक सराहनीय कदम उठाया गया है। आपदा मित्र योजना के अंतर्गत चयनित 54 युवा स्वयंसेवकों का दल गुरुवार को विशेष प्रशिक्षण के लिए राज्य आपदा मोचक बल (एसडीआरएफ) के ट्रेनिंग सेंटर लखनऊ के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर डीएम ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल आपात परिस्थितियों में तत्परता से सहायता करने का अवसर देगा, बल्कि समाज सेवा की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। आपदा मित्रों का यह विशेष प्रशिक्षण 25 अप्रैल से 6 मई 2025 तक एसडीआरएफ द्वारा आयोजित किया जाएगा। जिसमें युवाओं को बचाव, राहत, प्राथमिक उपचार, फर्स्ट रिस्पान्डर टेक्निक्स आदि का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, आपदा मित्र बचाव किट एवं बीमा सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजय शंकर तिवारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आपदा विशेषज्ञ प्रियेश रंजन मालवीय भी उपस्थित रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 