एडी की मौजूदगी में नर्सिंग होम संचालकों की बैठक संपन्न, दिए दिशा निर्देश

उपदेश टाइम्स,हमीरपुर। बुधवार को मुख्यालय स्थित सीएमओ कार्यालय में एडी स्वास्थ्य डा.रेखारानी की अध्यक्षता में जिलेभर के सभी प्राइवेट नर्सिंगहोम, पैथालाजी व अल्ट्रासाउंड संचालकों की बैठक हुई। बैठक के दौरान एडी ने प्राइवेट नर्सिंगहोम समेत अल्ट्रासाउंड केंद्रों व पैथालाजी केंद्र में हो रही दलाली पर रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कहीं भी बिचौलिये न हों। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। मरीज से सीधे संपर्क कर उसका इलाज किया जाए। ताकि उसका नुकसान न हो। इस दौरान मुख्यालय में संचालित दो प्राइवेट नर्सिंग होम संचालकों के बीच कमीशनबाजी को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद काफी देर तक चला। अधिकारियों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ। इसके साथ ही पैथालाजी सेंटर में लैब टेक्नीशियन बैठाने तथा अल्ट्रासाउंड केंद्रों में रेडियोलाजिस्ट बैठाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी संचालकों को निर्देशित किया गया कि वह अपने स्टाफ का आनलाइन पेमेंट करें। किसी भी कर्मी को नगद कैश न दें। सभी को आनलाइन पेमेंट करें। एडी ने कहा कि यदि कहीं भी दलाली होती मिली या शिकायत पाई गई तो ऐसे में दलाल के साथ साथ संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही निर्देशित किया गया कि जिले में कहीं भी बिना पंजीकरण के कोई नर्सिंग होम संचालित न होने पाएं। इसके बाद एडी ने जिला महिला व पुरुष अस्पताल का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर सीएमओ डा.गीतम सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।