सरिया लदा ट्रैक्टर खेतों में घुसा, चालक की मौत व पांच मजदूर घायल

उपदेश टाइम्स,हमीरपुर। सरिया लदा ट्रैक्टर अचानक असंतुलित होकर खेतों में चला गया। जिसमें चालक की मौत हो गई और ट्रैक्टर ट्राली में बैठे पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। वहीं इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सोमवार की दोपहर ट्रैक्टर चालक व कुछ मजदूर सदर कोतवाली के कुछेछा के पास स्थित सांई कंस्ट्रक्शन से 40 क्विंटल लोहे की सरिया लादकर चंदुलीतीर के पास बन रहे बाईपास की तरफ सरिया उतारने जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर जयपुिया स्कूल के आगे पहुंचा कि तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और सरिया लदा ट्रैक्टर हाईवे से उतरकर खेतों में चला गया। इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली में लदी सरिया सदर कोतवाली के केसरिया डेरा निवासी 24 वर्षीय चालक उपेंद्र निषाद पुत्र रामसिंह निषाद के गर्दन में जा धंसी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में ट्राली में बैठे मजदूर 24 वर्षीय आसिफ अली पुत्र युनुस अली, 20 वर्षीय लाल मोहम्मद पुत्र मो.उमर, 18 वर्षीय इम्तियाज पुत्र यासीन, 18 वर्षीय जावेद पुत्र अकबर अली व 19 वर्षीय जियाउद्दीन पुत्र नाजिम निवासीगण लखपेड़ा गंज जनपद लखीमपुर खीरी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर उन्हें भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।