जिलेभर में धूमधाम से मनाई गई डा.भीमराव आंबेडकर की जयंती, निकला जुलूस

उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सोमवार को जिलेभर में संविधान निर्माता डा.भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर हमीरपुर समेत अन्य स्थानों में जुलूस भी निकाला गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे और बाबा साहब के गीतों पर थिरकते नजर आएं।
मुख्यालय के कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सभागार में राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद, सदर क्षेत्र से भाजपा विधायक डा.मनोज प्रजापति, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने बाबा साहब की प्रतिमा में माल्यार्पण कर नमन किया और उनके विचारों को उपस्थित लोगों के बीच साझा किया। नगर पालिका स्थित पार्क में चेयरमैन कुलदीप निषाद व ईओ हेमराज सिंह ने अपने स्टाफ के साथ डा.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण किया। वहीं जिला कारागार में जेल अधीक्षक मंजीव विश्वकर्मा व जेलर केपी चंदीला समेत समस्त स्टाफ ने बाबा साहब की प्रतिमा में माल्यार्पण कर जयंती मनाई। पुलिस लाइन में एसपी दीक्षा शर्मा समेत पुलिस अधिकारियों ने आंबेडकर प्रतिमा में माल्यार्पण कर हर्षोल्लास से जयंती मनाई। सोमवार की शाम रमेड़ी मुहल्ले से यात्रा निकाली गई। नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने अपने आवास के बाहर स्टाल लगाकर लोगो को जलपान वितरित किया। शहर भ्रमण के बाद शोभायात्रा का समापन रमेड़ी में किया गया। वहीं बसपा ने मुख्यालय के सांई कृपा गेस्ट हाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंडल प्रभारी लल्लू प्रसाद निषाद व मंडल प्रभारी संतोष वर्मा रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथियों को संविधान से संबंधित पुस्तक भेंट की गई। कार्यक्रम के अंत में आभार जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह अहिरवार ने व्यक्त किया। इस मौके पर वीरेंद्र वर्मा ने पुन:बसपा की सदस्यता लेते हुए पार्टी की नीतियों को बताया।