अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलकर लड़ेंगे अधिवक्ता पेंशन और स्वास्थ्य बीमा की लड़ाई — पं रवीन्द्र शर्मा , अधिवक्ताओं ने पूर्व संध्या पर मनाई अंबेडकर जयंती

कानपुर पूर्वी क्षेत्रीय अधिवक्ता संगठन ने अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर सफीपुर लाला बंगला में मनाया गया अंबेडकर जमोत्सव
कार्यक्रम में सर्वप्रथम पंडित रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर समानता के लिए जीवन पर्यन्त लड़ते रहे उन्ही की जयंती पर हो रही असमानता कि उच्चतम न्यायालय में अवकाश उच्च न्यायालय में अवकाश किंतु जिला न्यायालय खुले। हम लोग अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलकर जिला न्यायालय में अवकाश के लिए वर्षों से संघर्ष करते रहे ।अंततः हम लोगों को सफलता मिली और प्रदेश के जिला न्यायालयों में भी 14 अप्रैल 2025 को अंबेडकर जयंती पर अवकाश घोषित किया गया कल प्रदेश के सभी जिला न्यायालय बंद रहेंगे यह हम सभी के सामूहिक प्रयास का परिणाम है ।अधिवक्ता वर्ग समाज का प्रहरी है हमारे वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मान से जीने के लिए अधिवक्ता पेंशन और स्वास्थ्य लाभ हेतु स्वास्थ्य बीमा कवर योजना का होना अत्यंत आवश्यक है हम अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलकर लड़ेंगे अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा कवर और अधिवक्ता पेंशन की लड़ाई। डा भीमराव अम्बेडकर निर्धनों शोषितों वंचितों पिछड़ों दलितों और अल्पसंख्यकों समेत सभी वर्गों को एक समान देखना चाहते थे भीमराव अंबेडकर के आदर्शो और सिद्धांतों पर चलकर होगा देश और समाज का उत्थान।
कार्यक्रम संयोजक सचिन अवस्थी पूर्व संयुक्त मंत्री लायर्स एसोसिएशन ने डा भीमराव अंबेडकर के आदर्शो पर चलकर अधिवक्ता सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लागू करने का संकल्प लेते हुए उपस्थित आए सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया।
अंत में सभी ने चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर डा अंबेडकर को याद किया
प्रमुख रूप से मनोज राज बाली अरविंद दीक्षित विनीत शर्मा अमित सिंह हरी शुक्ला योगेश वर्मा मंडन मिश्र अनुराग शुक्ला अविनाश कुशवाहा संदीप वर्मा दीपक यादव चंदन पांडे दिनेश वर्मा युवराज सिंह विनोद रमा कांत अभय नवनीत वीर जोशी सुनील प्रियम जोशी आदि रहे।