निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय लखनऊ द्वारा भौती कूड़ा निस्तारण प्लांट का किया गया निरीक्षण

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
आज सचिव/निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ अनुज झा द्वारा नगर आयुक्त सुधीर कुमार के साथ कानपुर नगर निगम के अंतर्गत भौती स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक, आर०सी०यू०एस० अजीत मिश्रा, नगर स्वास्थ अधिकारी, मुख्य अभियंता, पर्यावरण अभियंता उपस्थित रहे। सचिव द्वारा भौती प्लांट स्थित लीगेसी वेस्ट का निरीक्षण किया गया। पूर्व में नगर निगम द्वारा कुल 18.49 घन मीटर लीगेसी वेस्ट से 5.75 लाख घन मीटर लीगेसी वेस्ट का निस्तारण कराया गया है। वर्तमान मे लगभग 46 हेक्टेयर क्षेत्र में 12.74 लाख घन मीटर लीगेसी वेस्ट का निस्तारण कराया जाना शेष है, जिस हेतु शासन को धनांक 48.43 करोड़ का प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। निदेशक द्वारा 800 टी०पी०डी० क्षमता के सूखा कूड़ा निस्तारण केंद्र का निरीक्षण किया गया। यहां प्रतिदिन प्राप्त होने वाले कूड़े से पुनर्चकण (रिसाइकल) योग्य कूडे को पृथक कर एम०आर०एफ० सेंटर में पुनर्चकण हेतु भेजा जाता है। सचिव महोदय द्वारा एम०आर०एफ० सेंटर में कार्यरत मैन्यूवल पृथक्करण में कार्यरत मजदूरों हेतु फुलबॉडी सुरक्षा किट दिये जाने हेतु निर्देशित किया जिससे की कार्यरत मजदूरों के स्वास्थ्य पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव न हो। सचिन ने 700 टी०पी०डी० क्षमता के गीला कूड़ा निस्तारण केंद्र का निरीक्षण किया गया। यहां प्रतिदिन प्राप्त होने वाले गीले कुड़े से कृषि योग्य खाद का निर्माण किया जाता है, जिसे नगर निगम के पार्को, ग्रीनवेल्ट इत्यादि में उपयोग में लाया जाता है एवं शेष बची खाद का विकय भी किया जाता है जिससे नगर निगम की आय में भी वृद्धि होती है। सचिव द्वारा स्थल पर निर्मित खाद का भी निरीक्षण किया गया एवं निर्देशित किया गया कि बना जा रही खाद को कानपुर नगर निगम, उपजाऊ खाद के नाम से पैकेजिंग कर विकय किया जाये। तत्पश्चात् सचिव द्वारा 150 टी०पी०डी० क्षमता के सी०एंड०डी० केंद्र का निरीक्षण किया गया। सी०एंड०डी० वेस्ट प्लांट में शहर कानपुर नगर निगम सीमान्र्तगत निर्माण एवं विध्वंश से प्राप्त मलबा से इण्टरलॉकिंग टाइल्स, आर०सी०सी० बेंच, कर्व स्टोन का निर्माण किया जाता है, जिसे विक्रय कर नगर निगम की आय में भी वृद्धि होती है। सचिव द्वारा निर्देशित किया गया की स्थल पर निर्मित इण्टरलॉकिंग टाइल्स को विकय से पूर्व कम्पेसिव स्ट्रेंथ की जॉच किये जाने हेतु स्थल पर ही कम्प्रेसिव स्ट्रेंथ टेस्टिंग मशीन स्थापित की जाय एवं कम्प्रेसिव स्ट्रेंथ की जाँच के उपरांत ही इण्टरलॉकिंग टाइल्स का विक्रय किया जाय जिससे की निर्मित की जाने वाली इण्टरलाकिंग टाइल्स की गुणवत्ता की सतत् निगरानी सुनिश्चित की जा सके।
सचिव द्वारा मोतीझील स्थित सभागार में स्वच्छ भारत के मिशन-नगरीय के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी ।
सचिव द्वारा कानपुर नगर निगम सीमान्तर्गत सी०एम० ग्रिड परियोजनान्तर्गत बगिया कासिंग से केसा चौराहे तक निर्माणाधीन सडक का निरीक्षण किया गया। उक्त मार्ग जी०टी० रोड से पनकी मार्ग को जोड़ती है। जिसकी कुल लम्बाई 1.1 किमी0 है। स्थल पर सीवर लाईन डाले जाने, स्टार्म वॉटर ड्रेन, विद्युत यूटिलिटी डक्ट, ग्रीन बेल्ट बाउंड्रीवॉल का कार्य प्रगति पर पाया गया। सचिव महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि मार्ग पर एक साथ पाँच अलग-अलग स्थानों पर कार्य को कराया जाए। जिससे की कार्य की गति को और तीव्रता प्रदान की जा सके। साथ ही सचिव महोदय द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि स्थल पर डाले जा रहे सीवर लाईन के लेवल की जाँच जलकल विभाग के अभियंताओं के साथ पुनः निरीक्षण कर की जाए।