बंधी में आग लगने से हजारों बीघा फसल खाक, किसान परेशान

उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। मौदहा क्षेत्र के कम्हरिया बंधी में किसानों की हजारों बीघा गेहूं की फसल आग की चपेट में आ जाने पर जल कर खाक हो गई यही नहीं वहां स्थित नलकूप में पानी लगाने वाले पाइप व ट्यूबवेल को भारी क्षति हुई ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात कारणों से गुरुवार के दिन आग लग गई जिसमें याकूब अली की 20 बीघा अब्दुल भाई कम्हरिया 18 बीघा जमात अली 12 बीघा एवं निजी नलकूप में रखे पाइप भी आग की चपेट में आ गए इसी प्रकार के किफायत अली 13 बीघा मोहम्मद अली पांच बीघा जीशान अली 25 बीघा मुबारक अली की 5 बीघा अन्य गांव के किसानों की गेहूं की फसल जल गई माचां निवासी जी शान अली ने बताया कि बार-बार फायर ब्रिगेड को फोन करते रहे लेकिन फायर ब्रिगेड की एक छोटी गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच सकी जो आग पर काबू पाने में असफल रही जबकि हजारों बीघा गेहूं की फसल के लिए कम से कम10 फायर ब्रिगेड की होनी चाहिए जिससे आग पर काबू पाया जा सकता था जो प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।