सद्भाव और सेवा भावना को लेकर थाना रेल बाजार के अंतर्गत आम नागरिकों को भंडारे का प्रसाद वितरण

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
आज दिनांक 09.04.2025 को पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह व अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा थाना रेलबाजार अन्तर्गत भण्डारा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों को प्रसाद के रूप में भोजन वितरित किया गया। यह कार्यक्रम आपसी सौहार्द, सामुदायिक सहभागिता और पुलिस-जन सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
सद्भाव और सेवा की भावना समाज में भाईचारे और सेवा की भावना को जागृत करता हैं ऐसे कार्यक्रमों से पुलिस और जनता के बीच बेहतर संवाद को और मजबूत बनाने के लिए ऐसे आयोजनों से पुलिस और आम नागरिकों के बीच विश्वास और सहयोग की भावना मजबूत होती है। भंडारे के प्रसाद वितरण कार्यक्रम में
प्रभारी निरीक्षक रेलबाजार के साथ-स्टाफ भी मौजूद रहा।