सरसैया घाट जेल के पीछे नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक *09.04.2025* को जोन-1 सीमांतर्गत सरसैया घाट सिविल लाइन्स स्थित जिला जेल के पीछे जोनल अधिकारी जोन-1 द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाकर अस्थाई अतिक्रमण हटवाया साथ ही मार्ग में अवैध रूप से काबिज ठेले, रेहड़ी पटरी वालों को भी हटाकर जगह को कब्जामुक्त कराया गया। जनमानस द्वारा नगर निगम की इस कार्यवाही की सराहना की गई।