डीएम ने ग्राम प्रधानों को बांटे वाद्य यंत्र, लोक कलाओं को मिलेगा बढ़ावा
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। मंगलवार को जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने जनपद जिले के प्रत्येक विकासखंड की सबसे बड़ी एक ग्राम पंचायत को वाद्य यंत्र का सेट दिया। इन वाद्य यंत्रों के माध्यम से गांवों में सुबह शाम होने वाली मंदिरों में आरती व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रयोग किया जाएगा। जिससे संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।
संस्कृति विभाग द्वारा विभिन्न लोक कलाओं को प्रोत्साहन के दृष्टिगत मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में जिलाधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान को यह वाद्य यंत्र उपलब्ध कराए गए थे। इस मौके पर कुरारा ब्लाक के ग्राम पंचायत बेरी, सुमेरपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत इंगोहटा, मौदबा ब्लाक की ग्राम पंचायत अरतरा, मुस्करा ब्लाक की ग्राम पंचायत मुस्करा, राठ ब्लाक की ग्राम पंचायत नौरंगा, गोहांड ब्लाक की ग्राम पंचायत इटैलिया बाजा तथा सरीला ब्लाक की ग्राम पंचायत बिलगांव के ग्राम प्रधानों को यह वाद्य यंत्र वितरित किए गए। इन वाद्य यंत्रों में हरमोनिया, ढोलक, मजीरा, झींका, घुंघरू शामिल हैं। यह वाद्य यंत्र वितरण का उद्देश्य ग्राम पंचायतों में मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जन सामान्य को इनकी उपलब्धता कराना है तथा लोक कलाओं को प्रोत्साहन देना है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र मिश्रा, अपर जिला सूचना अधिकारी रुपेश कुमार मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट