शिक्षकों द्वारा लिखी गई तीन पुस्तकों का एडीएम न्यायिक ने किया विमोचन
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। शिक्षकों द्वारा लिखी गई पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम कुछेछा स्थित महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ यादव रहे। जिनके द्वारा पुस्तक का विमोचन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज श्रीवास्तव ने उन्हें सम्मानित किया।
महर्षि विद्या मंदिर इंटर कालेज में प्रधानाचार्य पंकज कुमार श्रीवास्तव और कंचन गुप्ता द्वारा लिखी गई पुस्तक वाकिया, वजूद और कलम आशाओं की का विमोचन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री परिवार के संयोजक उमेश शुक्ला ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एडीएम न्यायिक ने स्वयं काव्य पाठ करते हुए लेखकों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी राजेंद्रवीर चौहान द्वारा भी लेखकों को शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनूप तिवारी ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक संजय दीक्षित, केके शुक्ला, अनिता सक्सेना, केके सिंह, मानवेंद्र सिंह, शिववती, नीलम सिंह, पुरुषोत्तम प्रसाद, संजय पांडेय, अमित यादव, बलराम सोनी, मंजुलता, रमेश सैनी, अर्पित शुक्ला, आकाश गुप्ता, अश्मित जोशी, राहुल मल्होत्रा, पल्लवी, सुमन, तनुजा मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट