चैत्र नवरात्र को लेकर सजने लगे देवी मंदिर व पंडाल, भक्तों में उत्साह
उपदेश टाइम्स,हमीरपुर। रविवार से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र को लेकर देवी भक्तों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। देवी मंदिर में साफ सफाई का दौर चल रहा है और घरों में पूजन पाठ की तैयारियां तेज हो गई हैं।
रविवार से चैत्र नवरात्र का शुभारंभ होने वाला है। जिसको लेकर देवी भक्तों में खासी खुशी दिखाई दे रही हैं। देवी भक्त नौ दिनों तक मां की पूजा अर्चना करने की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं देवी मंदिरों में भी रंगाई पुताई के साथ साथ सजावट का काम चल रहा है। हमीरपुर के चौरा देवी, गौरा देवी, दुर्गा देवी मंदिर समेत राठ, मौदहा, सुमेरपुर, कुरारा समेत अन्य स्थानों में स्थापित देवी मंदिरों में सजावट का काम चल रहा है। मंदिरों को फूलों व रंग बिरंगी झालरों से सजाया जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुभाष बाजार में भव्य देवी पंडाल सजाकर तैयार किया जा रहा है। जिसमें मां के नौ स्वरूप स्थापित किए जाएंगें और नौ दिन तक मां की भव्य आरती के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 