बांके बिहारी मंदिर में खेली गई फूलों की होली
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सुमेरपुर के गायत्री तपोभूमि के श्रीजी बांके बिहारी मंदिर में अष्टमी को फूलों की होली का आयोजन किया गया। इस होली में कस्बे के हजारों लोगों ने हिस्सा लेकर जमकर होली खेली।
प्रतिवर्ष के बाद इस साल भी गायत्री तपोभूमि प्रांगण में श्रीजी बांके बिहारी मंदिर में अष्टमी को फूलों की होली का भव्य आयोजन किया गया। इस होली का हिस्सा बनने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। इस मौके पर राकेश शिवहरे,बउआ द्विवेदी, आशीष गुप्ता,लालजी निगम, लकी गुप्ता, विकास यादव, मन्नी आदि हजारों लोग मौजूद रहे। यह होली कार्यक्रम शाम 4:00 बजे से शुरू होकर देर शाम तक चलता रहा।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 