एआरटीओ व पीटीओ चलाया अभियान, तीन वाहन सीज व बस का चालान
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। क्षमता से अधिक सवारी, टैक्स बकाएदारी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय व यात्रीकर मालकर अधिकारी (पीटीओ) चंदन पांडेय ने जिले के अलग अलग स्थानों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तीन वाहनों को सीज किया गया तथा एक प्राइवेट बस में क्षमता से अधिक सवारी होने पर उसका चालान किया गया और जुर्माना लगाया गया।
एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय ने बताया कि क्षमता से अधिक सवारी, व टैक्स बकाया वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक प्राइवेट ईको को सुमेरपुर तिराहे से तथा एक क्रूजर मिनीबस को राठ रोड से पकड़कर एवं एक टैक्स बकाया ट्रक को सुमेरपुर रोड में सीज किया गया। इसके अतिरिक्त रात्रि में बांदा से वाया उरई गुजरात जा रही बस जिसमें 80 से अधिक सवारियां थीं।उसका पीटीओ चंदन पांडेय ने चालान कर प्रशमन शुल्क आरोपित किया गया। सुमेरपुर मार्ग पर मौदहा से दिल्ली जा रही बस को पकड़कर परमिट शर्तों के उल्लंघन में चालान कर प्रशमन शुल्क वसूला गया तथा पीटीओ के द्वारा टैक्स बकाएदारी के ट्रक को पकड़कर 50,000 से अधिक का टैक्स जमा कराया गया। इस कार्रवाई से वाहन चालकों में खलबली मची रही। एआरटीओ ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 