बुधवार को जिला अस्पताल का आया सर्वर, मरीजों की हुई जांचें
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। बीते चार दिनों से जिला अस्पताल में ठप पड़ा जांच प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई। जिसके चलते मरीजों का तांता लैब के बाहर लगा रहा और वह अपनी जांच कराते नजर आए। सारा दिन अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
बीते दिनों जिला अस्पताल की लैब का सर्वर खराब होने से जांच का काम काज ठप हो गया था। जिसके कारण मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कई मरीज प्राइवेट पैथालाजी का सहारा ले रहे थे। लखनऊ से आई टीम ने मंगलवार की रात सर्वर को दुरुस्त किया। जिसके बाद बुधवार की सुबह से ही जिला अस्पताल में जांच होना शुरू हो गईं। बुधवार को सुबह से ही जिला अस्पताल की लैब के बाहर मरीजों की अच्छी खासी लाइन लगी देखने को मिली और घंटों इंतजार के बाद उन्हें रिपोर्ट मिल सकी। जिला अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को कुल 285 मरीजों की जांचें हुईं। जिसमें सबसे अधिक सीबीसी की जांचें थीं। चार दिनों से जिस लैब के बाहर सन्नाटा दिखाई दे रहा था। बुधवार को सारा दिन मरीजों की भीड़ के चलते धक्का मुक्की होती रही और मरीज अपना सैंपल देकर रिपोर्ट आने का इंतजार करते रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट