मंगलवार को भी नही आया सर्वर, बिना जांच कराए वापस लौटे मरीज
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। मंगलवार को भी जिला अस्पताल की लैब का सर्वर न चलने के कारण मरीजों की जांचें नही हो सकी। जिसके कारण मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सारा दिन इंतजार के बाद लैब में जांच न होने से मायूस होकर मरीज वापस घरों को लौट गए।
मंगलवार को चौथे दिन भी जिला अस्पताल की लैब में जांच कराने के लिए आने वाले मरीजों का काम नही हो सका। लैब का सर्वर खराब होने के कारण किसी भी मरीज की जांच नहीं हो सकी। सर्वर न आने के कारण मरीजों के सैंपल भी नही लिए गए। मरीज घंटों सर्वर आने के इंतजार में बैठे रहे। लेकिन जब उनकी उम्मीद टूट गई तो वह मायूस होकर वापस चले गए। वहीं कुछ मरीजों ने मजबूरी में बाहर स्थित प्राइवेट लैब में जाकर जांच करवाई और अपना इलाज करवाया। बीते चार दिनों से जिला अस्पताल की लैब का सर्वर न आने से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अस्पताल प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। मजबूरी में मरीज प्राइवेट लैब का सहारा ले रहे हैं। इस संबंध में सीएमएस डा.एसपी गुप्ता का कहना है कि लैब का सर्वर दुरुस्त कराने का काम चल रहा है। जल्द ही समस्या का निदान होगा।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 